Nirsa : सिंदरी विधायक इंद्रजीत महतो की पत्नी तारा देवी ने 4 जनवरी को गोविंदपुर प्रखंड के तोड़ाग मे पीसीसी पथ का उद्घाटन किया. कहा कि ग्रामीण सड़कों का जीर्णोद्धार उनकी प्राथमिकता है. क्षेत्र की सभी सड़कों को चुस्त-दुरुस्त किया जाएगा. इससे पूर्व तारा देवी के पहुंचने पर मुखिया विनोद रजवार व भाजपा नेत्री जमुना देवी ने उनका स्वागत किया और सड़क निर्माण के लिए आभार प्रकट किया. मौके पर सांसद प्रतिनिधि बलराम साव, विधायक प्रतिनिधि कुमार महतो, नवल सिंह चौधरी, राजाराम चौधरी, निताई रजवार, खगेंद्र चौधरी, अरुण दसौंधी, लोकनाथ महाराज, सुल्तान अंसारी, दिलीप महतो, नरेश महतो, रीता देवी, सुलेखा देवी, राजेंद्र रजवार, चंडी चरण महतो, विनोद मल्लिक, विश्वनाथ पाल, राजकिशोर महतो आदि मौजूद थे। भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-the-work-that-hemant-did-in-3-years-bjp-cannot-do-even-in-7-births-champai/">धनबाद
: हेमंत ने जो काम 3 साल में किया, बीजेपी 7 जन्मों में भी नहीं कर सकती- चंपई [wpse_comments_template]
धनबाद : विधायक की पत्नी ने गोविंदपुर में पीसीसी पथ का किया उद्घाटन

Leave a Comment