इमाम की निगरानी में हुआ नई कमेटी का चुनाव
Katras/Baghmara : बाघमारा की रजा जामा मस्जिद में 7 जुलाई शुक्रवार को हुई बैठक में मस्जिद की नई कमेटी का चुनाव हुआ. इमाम की निगरानी में हुए चुनाव में सदर पद के लिए सर्वसम्मति से मो. परवेज अंसारी और सेक्रेटरी के लिए मो. तनवीर आलम (बब्लू अंसारी) को चुना गया. वहीं, मो. आजाद अंसारी व मेराज खान को खजांची बनाया गया. सदस्यों ने विश्वास जताया कि नई कमेटी मस्जिद और मुस्लिम समाज को ऊंचे मुकाम तक पहुंचाने का काम करेगी. बैठक की अध्यक्षता जुमन अंसारी व संचालन इम्तियाज टेलर ने किया. मौके पर मो. फैयाज खान, शमशेर खान, ललन अंसारी, पप्पू खान, मो साजिद अंसारी, इशरार टेलर, शफिक टेलर, नशीम खान, फिरोज शेख, मो असरफ, जाफर आलम, तौकीर रहमानी, जसीम कुरैशी आदि उपस्थित थे. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-distribution-of-dhoti-sari-among-the-needy-in-palarpur-of-nirsa/">धनबाद: निरसा के पलारपुर में जरूरतमंदों के बीच धोती-साड़ी का वितरण [wpse_comments_template]
Leave a Comment