Rajganj : ऑनलाइन सामान खरीदे हैं तो कुरियर ब्वाय के सामने पैकेट खोल कर देख लीजिए, वरना ठगी का शिकार हो सकते हैं. लाठाटांड़ निवासी अमन कुमार महतो को उस समय परेशानी झेलनी पड़ी, जब फ्लिपकार्ट से मंगाये गए डब्बे में मोबाइल की जगह पत्थर निकला. इसके बाद सामान की मांग करते हुए कुरियर ब्वाय को घंटों बंधक बनाए रखा. कंपनी के दो कर्मचारी गांव पहुंचे. मोबाइल का दाम वापस करने के बाद लड़के को बंधन मुक्त किया. क्या है मामला अमन रेलवे में कांट्रैक्टर का काम करता है. उन्होंने बताया कि पिछले सप्ताह एम आई कंपनी का रेडमी नोट प्रो आठ मॉडल का मोबाइल फ्लिपकार्ट से बुक किया था. कीमत 13 हजार रुपये ऑनलाइन कंपनी को दी. शुक्रवार 17 दिसंबर को दोपहर कुरियर ब्वाय मोबाइल डिलीवरी करने गांव पहुंचा. इस वक्त वह गांव से बाहर था. ग्राहक को मोबाइल में मिला ओटीपी देने के बाद उसके दोस्तों ने डब्बा खोला तो सभी के होश उड़ गए. डब्बे में मोबाइल की जगह पत्थर मिला. फिर सभी ने युवक को बंधक बना लिया. डिलीवरी ब्वाय ने सूचना कंपनी के लोगों को दी. कुछ देर बाद दो युवक गांव पहुंचे. मोबाइल देने का आश्वासन दिया. लेकिन ग्रामीण युवक नहीं माने. अंततः अमन को मोबाइल की कीमत की राशि लौटाई गई तो युवक को छोड़ा गया. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-corporation-sent-shelter-home-to-8-people-who-spent-the-night-on-the-footpath/">धनबाद
: फुटपाथ पर रात काटने वाले 8 लोगों को निगम ने भेजा शेल्टर होम [wpse_comments_template]
धनबाद : फ्लिपकार्ट से मंगवाया मोबाइल, निकला पत्थर

Leave a Comment