Dhanbad : सदर अस्पताल, धनबाद अब नए स्वरूप में नजर आ रहा है. बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं व जांच की आधुनिक सुविधाएं निःशुल्क उपलब्ध होने के कारण अब यहां मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है. अस्पताल में लिवर प्रोफाइल के अंतर्गत टोटल, डायरेक्ट व इनडायरेक्ट बिलीरुबिन, एसजीओटी, एसजीपीटी, एएलपी, टोटल प्रोटीन, एल्ब्यूमिन व ग्लोब्युलिन की जांच उपलब्ध है. किडनी प्रोफाइल में क्रेटिनिन, यूरिया, यूरिक एसिड, सोडियम, पोटैशियम, क्लोराइड व लिपिड प्रोफाइल में कोलेस्ट्रॉल, ट्राइग्लिसराइड, एचडीएल, एलडीएल, वीएलडीएल की जांच की सुविधा उपलब्ध है.
इसके अलावा पैंक्रियाटिक एंजाइम (एमाइलेज, लाइपेज), सीरम कैल्शियम, एलडीएच व हेमेटोलॉजी (सीबीसी, टीएलसी, डीएलसी, हेमेटोक्रिट) की भी जांच अब सदर अस्पताल में निःशुल्क की जा रही है. उपाधीक्षक डॉ. संजीव कुमार ने बताया कि मरीजों को अब इन जांचों के लिए बाहर जाने की जरूरत नहीं होगी. अस्पताल में सेमी ऑटोमेटिक बायोकेमिस्ट्री एनालाइजर, इलेक्ट्रोलाइट एनालाइजर, एचडी बायो सेंसर, एलाइजा मशीन व कंप्लीट ब्लड काउंट मशीन जैसे उन्नत उपकरण उपलब्ध हैं.
उन्होंने कहा कि अस्पताल में पहले से ही हीमोग्लोबिन, वायरल मार्कर, मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया, ब्लड शुगर व थायराइड की जांच की सुविधा थी. अब इन सेवाओं का दायरा काफी बढ़ा है. उन्होंने यह भी बताया कि दिव्यांग बच्चों और बुजुर्गों के लिए नियमित रूप से जांच शिविर लगाए जा रहे हैं. वहीं डालसा सचिव मयंक तुषार टोपनो ने बताया कि धनबाद जिला विधिक सेवा प्राधिकार (डालसा) के तहत 6 से 20 जुलाई तक सदर अस्पताल में दिव्यांगों के लिए विशेष जांच शिविर आयोजित किया गया है, जिसका बड़ी संख्या में दिव्यांग लाभ उठा रहे हैं. विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा जांच के साथ-साथ दिव्यांगता प्रमाण पत्र भी वितरित किए जा रहे हैं.