धनबाद सहित 10 जिले संकट में
बता दें कि राज्य के शेष 12 जिलों में से 10 की स्थिति भयावह हो गई है. लोहरदगा में सामान्य वर्षापात से 57%, गुमला 54%, सिमडेगा 57%, खूंटी 46%, रांची 44%, सराईकेला खरसांवा 32%, बोकारो 50%, धनबाद 45%, गिरिडीह 57% और दुमका 56% कम बारिश के साथ डिफिशिएंट (सामान्य से 59 प्रतिशत तक कम बारिश) वाले ग्रुप में शामिल है. मौसम विभाग के आंकड़ों में सिर्फ पूर्वी और पश्चिमी सिंहभूम ही सामान्य वाली श्रेणी में है, लेकिन यहां भी क्रमशः 6% और 8% सामान्य से कम ही बारिश हुई है.साइक्लोनिक सरकुलेशन का असर बरकरार
मौसम विभाग की बुधवार 20 जुलाई की रिपोर्ट के अनुसार दक्षिणी झारखंड और उसके आसपास से पश्चिम बंगाल के गंगा तट के इलाके तक साइक्लोनिक सरकुलेशन फैला हुआ है. साथ ही मानसून का ट्रफ-लाइन धनबाद होता हुआ उत्तर-पूर्वी पश्चिम बंगाल की खाड़ी तक जा रहा है. इनके प्रभाव से 23 जुलाई को राज्य के उत्तर-पश्चिमी जिले पलामू, गढ़वा, चतरा, कोडरमा, लातेहार तथा लोहरदगा, दक्षिणी जिला पूर्वी एवं पश्चिमी सिंहभूम, सिमडेगा, सरायकेला खरसावां और मध्य जिला रांची, बोकारो, गुमला, हजारीबाग, खूंटी और रामगढ़ में कहीं-कहीं भारी वर्षा होने की संभावना है. 26 जुलाई तक राज्य के कुछ स्थानों पर हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा संभव है. यह भी पढ़ें: धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-people-of-dangerous-area-go-to-belgadia-otherwise-allotment-will-be-canceled-deputy-commissioner/">धनबाद: बेलगड़िया जाएं खतरनाक क्षेत्र के लोग, अन्यथा रद्द होगा आवंटन : उपायुक्त [wpse_comments_template]

Leave a Comment