Search

धनबाद : कुछ घंटों की बारिश ने प्रशासन के दावों की खोली पोल, करोड़ों की 8 लेन सड़क बनी तालाब

Dhanbad :  कोयलांचल में गुरुवार की देर शाम चक्रवाती तूफान मोंथा के असर ने धनबाद शहर के जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया. महज कुछ घंटों की तेज बारिश ने शहर की सूरत बिगाड़ दी और प्रशासन के दावों की पोल खोल दी.

Uploaded Image

करोड़ों की 8 लेन सड़क बनी तालाब

झारखंड की पहली करोड़ों की लागत से बनी आठ लेन सड़क जल निकासी की समुचित व्यवस्था न होने के कारण तालाब में तब्दील हो गई. विशेष रूप से विनोद बिहारी चौक के पास सड़क पर इतना भारी जलजमाव हुआ कि यह किसी नदी जैसा दृश्य प्रस्तुत करने लगा.

 

सड़क पर पानी भरने से दोपहिया और चारपहिया वाहन चालकों को अत्यधिक परेशानी का सामना करना पड़ा. कई बाइक और ई-रिक्शा बारिश के पानी के बीच फंस गए, जिन्हें स्थानीय लोगों ने एकजुट होकर धक्का देकर मुश्किल से बाहर निकाला.

Uploaded Image

 

​नंदन अपार्टमेंट में भी घुसा पानी

शहर के पॉश इलाकों में भी स्थिति भयावह रही. नंदन अपार्टमेंट के बेसमेंट में बारिश का गंदा पानी भर गया, जिससे यहां रहने वाले निवासियों की दिक्कतें कई गुना बढ़ गईं.

 

स्थानीय लोगों में भारी रोष

​सड़कों पर लगातार हो रहे इस जलजमाव से स्थानीय लोगों में प्रशासन और निर्माण एजेंसी के प्रति भारी रोष है. स्थानीय सुरेश श्रीवास्तव और ए के हलधर का कहना है कि हर बार तेज बारिश में यही स्थिति बन जाती है.

 

करोड़ों की लागत से बनी इस महत्वाकांक्षी आठ लेन सड़क से लोगों को राहत की उम्मीद थी. लेकिन जलनिकासी की समुचित व्यवस्था की घोर अनदेखी की गई. अब यह सड़क सुविधा के बजाय परेशानी का सबब बन गई है.

 

​लोगों ने कहा कि सड़क निर्माण के दौरान जल निकासी की व्यवस्था को प्राथमिकता नहीं दी गई .जबकि शहर में भारी बारिश एक सामान्य घटना है. उन्होंने जिला प्रशासन से तत्काल जल निकासी की स्थायी व्यवस्था करने की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसी स्थिति से बचा जा सके और आम जनता को राहत मिल सके.

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp