Search

धनबाद :  मासस ने शुरू की स्वर्ण जयंती मनाने की तैयारी

Dhanbad : मार्क्सवादी युवा मोर्चा की बैठक 20 फरवरी रविवार को मासस केंद्रीय कार्यालय टेंपल रोड, पुराना बाजार में मायुमो जिलाध्यक्ष पवन महतो की अध्यक्षता में हुई .बैठक में मासस के केंद्रीय सचिव बबलू महतो मौजूद थे. बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मार्क्सवादी युवा मोर्चा की मजबूती के लिए सक्रिय होने की आवश्यकता है. जिले के सभी प्रखंडों में पंचायत एवं वार्ड स्तर पर जन संगठन का विस्तार अति आवश्यक है. इसके बाद चरणबद्ध तरीके से आंदोलन चलाना होगा. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने युवाओं को ठगने का काम किया है. जन समस्या के अलावा बेरोजगारी को लेकर जत्थेदार आंदोलन चलाने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि मार्क्सवादी समन्वय समिति का 50 वां स्थापना दिवस 22 अप्रैल को सिंदरी में भव्य रूप से मनाया जाएगा, जिसमें मायुमो के सदस्य बढ चढकर भाग लेंगे. उन्होंने कहा कि गोविंदपुर प्रखंड सम्मेलन 16 मार्च, मायुमो महानगर कमिटी का सम्मेलन 3 अप्रैल को करने का निर्णय लिया गया है. निरसा एवं एग्यारकुंड का भी सम्मेलन मार्च माह में ही होगा. बैठक के बाद राजकुमार महतो, निरसा को मायुमो धनबाद जिला कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-mahadharna-of-truck-owners-on-february-23-in-protest-against-mada-fees/">धनबाद

: माडा फीस के विरोध में 23 फरवरी को ट्रक मालिकों का महाधरना [wpse_comments_template] ">https://lagatar.in/dhanbad-mahadharna-of-truck-owners-on-february-23-in-protest-against-mada-fees/">

         

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp