पुलिस से मजबूत होने की आस, ताकि कमजोर हों अपराधी
Dhanbad : धनबाद में बढ़ते अपराध से व्यवसायी दहशत में तो हैं ही, उनके अंदर रोष भी पनप रहा है. व्यवसायियों का कहना है कि पुलिस तंत्र कमजोर होता जा रहा है, तो दूसरी तरफ अपराधियों का मनोबल बढ़ता दिख रहा है. हालांकि पुलिस अपराधियों को पकड़ रही है, जेल भी भेज रही है, लेकिन व्यापारी वर्ग इतने भर से संतुष्ट नहीं है. व्यापारी वर्ग का कहना है कि पुलिस धनबाद को भय मुक्त करे. अपराधी इसी तरह सक्रिय रहे तो व्यापारियों को पलायन के लिए मजबूर होना पड़ेगा.छह माह से गूंजते रहे हैं गोली व बम के धमाके
वर्ष 2023 में 2 फरवरी को रिकवरी एजेंट उपेंद्र सिंह, 12 अप्रैल को बरवाअड्डा के जमीन कारोबारी राजकुमार साव और 3 मई को इकबाल के करीबी बबलू उर्फ ढोलू को गोली मारकर काम तमाम कर दिया गया. 24 मई को अनवर उर्फ चाइना को गोली मार दी गई. उसके बाद 1 जून को तोपचांची के शान-ए-पंजाब में बम फेंका गया. 6 जून को केंदुआ के व्यवसायी को फोन पर जान से मारने की धमकी दी गई. 7 जून को व्यवसायी संजीव आनंद ठाकुर को गोली मार दी गई. उनका इलाज दुर्गापुर मिशन में चल रहा है.क्या कहते हैं व्यापारी
[caption id="attachment_691457" align="aligncenter" width="300"]alt="" width="300" height="200" /> प्रमोद गोयल[/caption] बैंक मोड़ चेंबर के अध्यक्ष प्रमोद गोयल ने कहा कि पुलिस दूसरे के कंट्रोल में चल रही है. राज्य सरकार चाह ले तो अपराधी बिल में भी बैठे हों तो दबोचे जाएंगे. पुलिस को जैसा आदेश मिलेगा, वैसा ही करेगी. उन्होंने कहा कि व्यापारी जो सक्षम है, वह दूसरे राज्य में जाकर व्यापार कर रहे है. जो सक्षम नहीं हैं, वे यहां पीसे जा रहे हैं. अगर ऐसी ही व्यवस्था रही तो एक दिन धनबाद शहर टापू बन जाएगा. [caption id="attachment_691458" align="aligncenter" width="300"]
alt="" width="300" height="200" /> अजय नारायण लाल[/caption] पुराना बाजार चेंबर अध्यक्ष अजय नारायण लाल का कहना है कि पुलिस का टेक्निकल सेल मजबूत नही है. इसलिए अपराधियों के नेटवर्क को तोड़ने में विफल साबित हो रहा है. कहा कि जिस लेवल पर क्राइम हो रहा है, उस स्तर पर पुलिस काम नहीं कर पा रही है. [caption id="attachment_691459" align="aligncenter" width="300"]
alt="" width="300" height="200" /> सोहराब खान[/caption] पुराना बाजार के पूर्व अध्यक्ष सोहराब खाना कहते हैं कि पुलिस को अपडेट होने की जरूरत है. क्योंकि जिस लेवल में अपराधी अपराध कर रहे है, पुलिस को उससे हाई लेवल टेक्नोलॉजी इस्तमाल करने की जरूरत है. व्यापारियों में भय का महौल बना हुआ है. [caption id="attachment_691463" align="aligncenter" width="300"]
alt="" width="300" height="200" /> संजीव चौरसिया[/caption] हीरापुर चेंबर ऑफ कॉमर्स अध्यक्ष संजीव चौरसिया ने कहा कि व्यापारी भय के साए में व्यापार कर रहे हैं. कहा कि वे पलायन को मजबूर है. पुलिस प्रशासन व्यापारियों को सुरक्षा मुहैया कराए. [caption id="attachment_691466" align="aligncenter" width="300"]
alt="" width="300" height="200" /> चेतन गोयनका[/caption] जिला चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष चेतन गोयनका ने कहा कि पुलिस ने कई अपराधियों को पकड़ कर जेल भेजा है. बस पुलिस को थोड़ा और एक्टिव होना होगा. [wpse_comments_template]
Leave a Comment