Search

धनबाद : चार लाख से अधिक लोगों ने अब तक नहीं लगवाया एक भी टीका

Dhanbad : धनबाद में 16 जनवरी 2021 को कोरोना टीकाकरण शुरू हुआ. कुल 20 लाख एक हजार 231 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज देने का लक्ष्य है.  टीकाकरण में काफी कोशिश के बावजूद अभी तक मात्र 15 लाख 95 हजार 496 लोगों ने पहला डोज लिया है. यह लक्ष्य का 79.72 प्रतिशत है. जबकि चार लाख पांच हजार 435 लोगों ने अभी तक एक भी टीका नहीं लगवाया है. अब ऐसे लोगों को टीकाकरण से जोड़ने के लिए स्वास्थ्य विभाग के हाथ-पांव फूल रहे हैं. दरअसल ऐसे लोग मिल नहीं रहे हैं. पंचायत स्तर पर भी टीकाकरण वाहन से लोगों को वैक्सीन से जोड़ा जा रहा है. बावजूद टीकाकरण की रफ्तार बेहद धीमी है. केंद्रों पर लोग कम आ रहे हैं. जिला टीकाकरण विभाग के अनुसार अभी तक 15 से 18 वर्ष के बीच के 99 हजार 644 युवाओं को टीका लगाया जा चुका है. टीकाकरण केंद्रों पर 18 वर्ष से ऊपर के लोगों की संख्या कम हो रही है. 18 वर्ष से ऊपर के 17 लाख 17 हजार 506 लोगों ने टीका नहीं लिया. 45 से 60 वर्ष के 5 लाख 73 हजार 312 लोगो ने टीका लिया है. 60 से अधिक उम्र वाले 2 लाख 81 हजार 830 बुजुर्गों ने टीका लिया है. जिला टीकाकरण विभाग के नोडल पदाधिकारी डॉक्टर विकास राणा ने बताया कि हर घर दस्तक के माध्यम से घर घर पहुंचकर लोगों को वैक्सीन दिया जा रहा है. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-a-group-of-linguistic-agitators-left-for-ranchi-on-foot-from-mahuda/">धनबाद

: महुदा से भाषाई आंदोलनकारियों का पैदल जत्था रांची रवाना [wpse_comments_template] ">https://lagatar.in/dhanbad-a-group-of-linguistic-agitators-left-for-ranchi-on-foot-from-mahuda/">

           

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp