Search

धनबाद: स्वास्थ्य, स्वच्छता और पर्यावरण के लिए चली दो हजार से अधिक साइकिल

Dhanbad: धनबाद (Dhanbad) स्वास्थ्य, स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण की अपील को लेकर 28 अगस्त रविवार को धनबाद की सड़कों पर हज़ार से अधिक साइकिल सवारों की रैली निकली. धनबाद के जोड़ाफाटक स्थित शक्ति मंदिर से धनबाद-गोविंदपुर रोड स्थित क्रेडो वर्ल्ड स्कूल तक सफेद टीशर्ट और टोपी में पूरी उमंग व जोश के साथ साइकिल चलाते युवाओं का सैलाब उमड़ पड़ा.

              नंदलाल अग्रवाल ने हरी झंडी दिखाई

[caption id="attachment_402811" align="aligncenter" width="213"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/08/nandlal-213x300.jpeg"

alt="" width="213" height="300" /> हरी झंडी दिखाते नंद लाल अग्रवाल[/caption] रैली को सुबह आठ बजे शक्ति मंदिर से प्रांतीय अध्यक्ष एवं भारतीय जनता पार्टी धनबाद जिला (ग्रामीण) के उपाध्यक्ष नंदलाल अग्रवाल ने गुब्बारा उड़ा कर हरी झंडी दिखाई. उन्होंने इस अवसर पर कहा कि आज झारखंड में लगभग दस हजार युवा साइक्लोथॉन का हिस्सा बन रहे हैं. उन्होंने कहा कि धनबाद की लगभग एक दर्जन से अधिक शैक्षणिक संस्थाओं एवं मंच की लगभग 15 शाखाओं ने हिस्सा लेकर रैली को ऐतिहासिक बना दिया. साइक्लोथॉन अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच परिवार का सबसे बड़ा आयोजन बन गया है.

  मुख्य अतिथि ग्रामीण एसपी ने की सराहना

मुख्य अतिथि ग्रामीण आरक्षी अधीक्षक रेश्मा रमेशन ने कहा कि धनबाद में इस तरह के कार्यक्रमों का इतने बड़े पैमाने पर होना बड़ी उपलब्धि तो है ही, अद्भुत भी है. उन्होंने इस आयोजन से जुड़े हर पक्ष को बधाई दी. रैली के आयोजक धनबाद शाखा के अध्यक्ष सुभाष लिखमानिया, कोल सिटी शाखाध्यक्ष विकास पटवारी, प्रांतीय उपाध्यक्ष विवेक लिल्हा, प्रांतीय सहायक मंत्री अजय तायल, प्रांतीय संयुक्त मंत्री हरीश अग्रवाल, प्रांतीय संयोजक-संगठन विस्तार बजरंग अग्रवाल, मारवाड़ी यूथ ब्रिगेड के महेंद्र अग्रवाल, कॉलफ़ील्ड गुजराती समाज के देवेन्द्र जी, सरायढेला चैम्बर ऑफ कॉमर्स के कार्यकारी अध्यक्ष दीवेन तिवारी, क्रीडा भारती के राष्ट्रीय सचिव संजय तिवारी, मंच के प्रांतीय कार्यसमिति के सदस्य रंजीत सराफ़, मुकेश अग्रवाल, अमित मित्तल सहित बड़ी संख्या में विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित थे.

 अतिथियों को स्मृति चिह्न देकर किया सम्मानित 

इससे पूर्व समस्त अतिथियों को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया. स्वागत संबोधन धनबाद शाखाध्यक्ष सुभाष लिखमानिया ने और धन्यवाद ज्ञापन गोविन्दपुर शाखाध्यक्ष बजरंग अग्रवाल ने दिया. संचालन प्रकाश शर्मा ने किया.

  संस्थाओं ने किया स्वागत

साईक्लोथॉन में शामिल प्रतिनिधियों का हौसला बढ़ाने हेतु सरायढेला चैम्बर ऑफ कॉमर्स के कार्यकारी अध्यक्ष दीवेन तिवारी के सौजन्य से एवं इस्कॉन के माध्यम से शीतल पेय, फल और पानी की व्यवस्था की गई थी.

 75 साइकिल का हुआ वितरण

दसवीं की बोर्ड परीक्षा में 90 या इससे अधिक प्रतिशत लाने वाली 75 मेधावी, जरूरतमंद एसटी, एससी, आदिवासी और पिछड़े समुदाय की बच्चियों को श्रीराम सेल्स की ओर से उपहार में साइकिल दी गई. साइकिल प्राप्त करने वालों में झारखंड एकेडमिक कौंसिल, आईसीएसई, सीबीएसई बोर्ड की बच्चियां शामिल थी.

 750 पौधों का हुआ वितरण

धनबाद कोल सिटी शाखा द्वारा साईक्लोथॉन में शामिल स्कूलों, शैक्षणिक संस्थानों के प्रतिनिधियों को समापन के समय एक एक पौधा बतौर उपहार दिया गया.

 अंतरराष्ट्रीय, राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी हुए सम्मानित

जुली कुमारी-कांस्य पदक विजेता, खेलो इंडिया यूथ गेम्स, धारावी अंडर-19 की राष्ट्रीय खिलाड़ी, रुचि प्रिया-योगा सुजल रक्षित-बैडमिंटन में सातवीं वरीयता प्राप्त, रेणुका खो-खो, अंजू शर्मा-फुटबॉल, सीमा तुरी-फुटबॉल, श्रुति –धनबाद ओलंपिक गेम्स-2017(सिंगल)अंडर-13, आदित्य दयाल-कांस्य पदक विजेता, जूनियर बैडमिंटन राष्ट्रीय चैंपियनशिप, जॉय चटर्जी-बैडमिंटन, संभव कुमार-36 वें राष्ट्रीय खेलों के जूडो स्पर्धा में राष्ट्रीय खिलाड़ी, नीतू बाउरी-वॉलीबॉल, अभया भारती-राष्ट्रीय लॉन बॉल टीम की सदस्य, संदीप पासवान-कराटे, मनीष कुमार, अनिता दास-धाविका, वैभवी मान-बैडमिंटन आदि का सम्मान किया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने में धनबाद शाखा अध्यक्ष-सुभाष लिखमानीया, शाखा सचिव सुनील सोनी, कार्यक्रम संयोजक-भावेश सोमानी, हेमंत सुरेखा, सह संयोजक कमलेश केजरीवाल, कार्यकारिणी सदस्य दीपक साह, राहुल अग्रवाल, नितिन अग्रवाल,रोहित सरावगी,  रवि सोनी, पलकेश सर्राफ,राहुल अग्रवाल, अमन अग्रवाल, आयुष अग्रवाल,  सुनील केजरीवाल,आनंद खरकिया, अमित अग्रवाल, रोहित खरकिया, विनीत खेतान, दिनेश शर्मा, रौनक डालमिया , श्रीकांत अग्रवाल ,जयशंकर शर्मा अमित गोयल,  सुमित गोयनका एवं पूर्व अध्यक्ष मुकेश सोमानी, रंजीत सर्राफ,  पवन सोनी, विनय रिटोलिया आदि शामिल थे. यह भी पढ़ें: धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-hemant-sold-the-straw-of-the-state-to-middlemen-in-two-and-a-half-years-raghuvar-das/">धनबाद

: हेमंत ने ढाई साल में राज्य का तिनका-तिनका बिचौलियों के हाथ बेच दिया- रघुवर दास [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp