Search

धनबाद: शहरपुरा में उपद्रव व पुलिस से झड़प मामले में दो हजार से अधिक ग्रामीण आरोपी

Sindri : सिंदरी (Sindri) सिंदरी थाना क्षेत्र के शहरपुरा स्थित (सिंह मेंशन के करीबी) गौरव वक्ष उर्फ लक्की सिंह के कार्यालय व आवास में गुरुवार 25 अगस्त को तोड़फोड़ और पुलिस के साथ झड़प मामले में दो हजार से ज्यादा ग्रामीणों को आरोपी बनाया गया है. सिंदरी व बलियापुर थाना में शुक्रवार 26 अगस्त को केस दर्ज किया गया है. हालांकि नामजद आरोपियों के नाम का खुलासा प्रशासन ने नहीं किया है.

  उपद्रवियों पर होगी सख्त कार्रवाई  : एसडीपीओ 

सिंदरी एसडीपीओ अभिषेक कुमार ने बताया कि सिंदरी व बलियापुर थाना में मामला दर्ज किया गया है. दोषियों पर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी. बलियापुर थाना प्रभारी श्वेता कुमारी ने बताया कि पुलिस के बयान पर 20 नामजद के अलावा 6 से 7 सौ अज्ञात के खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालने, गैर कानूनी तरीके से भीड़ इकट्ठा करने, पुलिस के साथ धक्का-मुक्की व गाली गलौज करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है.

  उपद्रवियों पर गंभीर आरोपों के तहत केस दर्ज़

वहीं सिंदरी थाना में भी  40 नामजद एवं 19 सौ से अधिक अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. सिंदरी थाना प्रभारी सुरेश प्रसाद ने बताया कि इन सभी के विरुद्ध सरकारी कार्य में बाधा डालने, बिना इजाजत जुलूस निकालने, तोड़फोड़ कर नुकसान पहुंचाने, लूटपाट करने, फायरिंग व पुलिस पर हमला करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है. सभी उपद्रवी बलियापुर, बड़ादाहा, सुरूगा, निपनिया, कुसमाटांड़, कांड्रा बस्ती, सिंदरी आदि के रहने वाले हैं. यह भी पढ़ें: धनबाद:">https://lagatar.in/dhanbad-seat-full-in-almost-all-trains-from-now-for-durga-puja-diwali-and-chhath/">धनबाद:

 दुर्गापूजा, दिवाली और छठ के लिए अभी से प्रायः सभी ट्रेनों में सीट फुल [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp