रोड जाम, बस में आग लगाने का प्रयास
आक्रोशित लोगों ने बरवाअड्डा-टुंडी मुख्य सड़क को जाम कर दिया है. पुलिस पहुंची और लोगों को शांत करने में जुटी हुई है. गौरतलब है कि बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के सिंबोसिस पब्लिक स्कूल नामक स्कूल बस छुट्टी के बाद बच्चों को लेकर जा रही थी, तभी सड़क पार कर रहे मां और बेटे को बस ने अपनी चपेट में ले लिया. दोनों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने बस में आग लगाने का भी प्रयास किया. हालांकि स्थानीय पुलिस ने नाकाम कर दिया.
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/12/tod-fod-300x168.jpeg"
alt="" width="300" height="168" />
गुस्से की शिकार हुई बस प्रबुद्ध जनों ने ली स्कूल के बच्चों की सुध
प्रबुद्ध जनों ने स्कूल बस से सभी बच्चों को निकाल कर अन्य व्यवस्था कर घर भेज दिया. लोगों ने बस को कब्जे में ले रखा है. इलाके में तनाव व्याप्त है. मृत महिला पिंकी देवी 5 महीने की गर्भवती थी और अपना इलाज कराने के लिए बरवाअड्डा डॉक्टर के पास आई थी. वह केंदुआटांड बस्ती की रहने वाली बताई जा रही है.पूर्व विधायक को बुलाने पर अड़े लोग
स्कूल पूर्व विधायक और झामुमो नेता फूलचंद मंडल का बताया जा रहा है. उनके आवास से कुछ ही दूरी पर यह घटना घटी है. फिलहाल मामले की गंभीरता को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस घटनास्थल पर जमी हुई है और लोगों को समझाने का प्रयास कर रही है. हालांकि स्थानीय लोग पूर्व विधायक को घटना स्थल पर बुलाने की मांग कर रहे हैं. यह भी पढ़ें : खाता">https://lagatar.in/due-to-non-opening-of-account-students-are-not-getting-the-amount-of-mid-day-meal/">खातानहीं खुलने से छात्रों को नहीं मिल रही मध्याह्न भोजन की राशि [wpse_comments_template]
Leave a Comment