Govindpur (Dhanbad) : धनबाद-गोविंदपुर रोड स्थित भूईंफोड़ मंदिर की पूर्व संचालिका मां कल्याणी का रविवार को राउरकेला में निधन हो गया. वह 90 वर्ष की थीं. मंदिर के संस्थापक स्वामी सर्वानंद गिरि महाराज के निधन के बाद मां कल्याणी ने करीब 20 वर्षों तक मंदिर का संचालन किया था. इसके पहले भी वह मंदिर संचालन में सर्वानंद महाराज का साथ देती थीं. बाद में उन्होंने भारत सेवाश्रम संघ को मंदिर सुपुर्द कर दिया था. संघ को मंदिर देने के बाद भी वह कई वर्षों तक यहीं पर थीं. वर्ष 2019 में वह अपनी छोटी पुत्री के पास राउरकेला चली गईं. वहां वह अस्वस्थ चल रही थीं. रविवार की सुबह उन्होंने अंतिम सांस ली.उनके निधन पर मंदिर के शिष्यों ने संवेदना जताई है. अंतिम क्रिया में भाग लेने के लिए धनबाद के कई शिष्य राउरकेला रवाना हो गए हैं. वहां सोमवार को उनका अंतिम संस्कार होगा.
यह भी पढ़ें : जेएमएम-कांग्रेस सूखे पत्ते की तरह उड़ जाएगीः शिवराज
Leave a Reply