Search

धनबाद : माताओं ने रखा जीउतिया व्रत, संतान की लंबी उम्र का मांगा आशीर्वाद

Dhanbad : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-constitution-cannot-do-anything-if-the-person-running-the-country-is-wrong-raj-ratna/">

(Dhanbad) शहर सहित पूरे कोयलांचल में 18 सितंबर को जीउतिया पर्व की धूम रही. पुत्र की लंबी उम्र की कामना लेकर महिलाओं ने निर्जला व्रत रखा. शाम में सरोवरों व घरों में नहा-धोकर विधि-विधान से पूजा-अर्चना की और भगवान जिमूतवाहन की कथा सुनी. घाट पर पूजा कर प्रथम देवता भगवान गणेश, माता पार्वती व जीउतिया माता को खीरा, चना, पेड़ा, लोंग, इलाइची, पान-सुपारी सहित अन्य सामग्री अर्पित की. सोमवार को पारण माताएं पारण कर व्रत का समापन करेंगी. व्रत को लेकर तालाबों-सरोवरों में दोपहर बाद काफी चहल-पहल रही. इस विशेष मौके पर मंदिरों में भी पुत्रवती महिलाओं की भीड़ रही. पूजा-अर्चना के बाद पुरोहित ने सामूहिक कथा सुनाई. यह भी पढ़ें :">https://lagatar.in/dhanbad-krida-bharti-sports-festival-concludes-winners-of-75-events-rewarded/">

धनबाद : क्रीड़ा भारती खेल महोत्सव का समापन, 75 स्पर्धाओं के विजेता पुरस्कृत [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp