Topchanchi : तोपचांची प्रखंड की रामाकुण्डा पंचायत के आमटांड़ आदिवासी टोला की जलमीनार का मोटर दो सप्ताह से खराब है. इससे करीब 250 आदिवासी परिवार के समक्ष पेयजल का संकट उत्पन्न हो गया है. ग्रामीण बूंद-बूंद पानी को तरस रहे हैं. सरकार ने लाखों रुपए खर्च कर ग्रामीणों को पेयजल की उपलब्ध कराने के लिए जलमीनार का निर्माण करवाया था. बंद पड़ी जलमीनार की सूचना पर तोपचांची उप प्रमुख हेमलाल महतो शुक्रवार को आमटांड़ पहुंचे और ग्रामीणों से मिलकर जानकारी ली. उन्होंने पीएचईडी के जेई से फोन पर बात करने का प्रयास किया, लेकिन उनका फोन बंद था. उन्होंने विभाग के एसडीओ को फोन कर ग्रामीणों की पेयजल की समस्या के बारे में बताया. इस पर एसडीओ ने जल्द समस्या का समाधान कराने का आश्वासन दिया.
यह भी पढ़ें : माइनिंग घोटाला: रिटायर्ड IAS अरुण कुमार को CBI कोर्ट से मिली अग्रिम बेल