Dhanbad : पीके रॉय मेमोरियल कॉलेज में दिल्ली की संस्था साइबर विद्यापीठ फाउंडेशन के तत्वावधान में 21 सितंबर को साइबर सुरक्षा विषय पर व्याख्यान का आयोजन किया गया. व्याख्यान का विषय “स्पेट ऑफ साइबर अटैक एंड अपॉर्चुनिटी अनलिमिटेड इन साइबर डिफेंस फॉर जॉब” था. मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित साइबर विद्यापीठ के मुख्य सलाहकार बालाजी वेंकटेश्वर ने साइबर की बढ़ती हुई दुनिया और आयाम में रोजगार के अवसर तथा उसके मांग पर विस्तार से चर्चा की. इस अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य डॉ बीके सिन्हा ने बताया कि न्यू एजुकेशन पॉलिसी 2020 के तहत पीके रॉय मेमोरियल कॉलेज साइबर विद्यापीठ फाउंडेशन के साथ एमओयू कर डिप्लोमा इन मैनेजमेंट का एक कोर्स शुरू करने का प्रस्ताव लाएगा.
15 सितंबर से चल रही 200 घंटे की ऑनलाइन ट्रेनिंग
बता दें कि अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद सर्टिफिकेट इन और साइबर विद्यापीठ फाउंडेशन द्वारा 15 सितंबर से साइबर रक्षा इंजीनियरिंग कार्यक्रम चलाया जा रहा है. इसके अंतर्गत पाइथन पर आधारित 200 घंटे की मुफ्त ट्रेनिंग दी जा रही है. प्राचार्य डॉ सिन्हा ने इच्छुक विद्यार्थियों को कॉलेज द्वारा उपलब्ध कराए गए लिंक पर ऑनलाइन पंजीयन करा कर कोर्स में भाग लेने की अपील की. कार्यक्रम में साइबर विद्यापीठ फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ शशांक गौरीयार के अलावा डॉ मंतोष कुमार पांडे, डॉ एमएल महतो, डॉ संजय कुमार सिंह, डॉ सायंतन सील, डॉ अभिषेक कुमार और सौरभ कुमार सिन्हा की सक्रिय भूमिका रही.
वनस्पति विज्ञान विभाग के नए छात्रों का हुआ परिचय सत्र
इस बीच एक अन्य समाचार के अनुसार, पीके रॉय मेमोरियल कॉलेज में वनस्पति विज्ञान विभाग की इंडक्शन मीट का आयोजन 21 सितंबर को किया गया. वनस्पति विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ अशोक कुमार मंडल ने नए छात्रों को विभाग की संस्कृति और कार्य प्रणाली से परिचित कराया. विद्यार्थियों को नई शिक्षा नीति के बारे में बताया गया. तत्पश्चात प्राचार्य डॉ बीके सिन्हा ने छात्रों का स्वागत किया. उन्होंने पादप विज्ञान की शाखाओं और अन्य विषयों के साथ उनके संबंध के बारे में संक्षेप में बताया. उन्होंने छात्रों से अध्ययन के उन्नयन के लिए ई-बुक्स, एन लिस्ट और डिजिटल रिसोर्सेज की जानकारी दी. वनस्पति की व्याख्याता प्रो किरूम रश्मि टोपनो ने वनस्पति विज्ञान विभाग की गरिमा के बारे में कहा और अनुशासन बनाए रखने और उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए कहा. छात्रों को व्याख्यान, पाठ्यक्रम और दिनचर्या के बारे में जानकारी दी गई. धन्यवाद प्रस्ताव प्रो किरूम रश्मि टोपनो ने दिया. इंडक्शन मीट में प्राचार्य डॉ बीके सिन्हा, डॉ एके मंडल, प्रो केआर टोपनो और सत्र 2022-2026 में प्रवेश पाने वाले नये छात्र उपस्थित थे.
कॉलेज के हिंदी विभाग में शोध परिषद की हुई बैठक
पीके राय मेमोरियल कॉलेज में बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर हिंदी-विभाग के विभागीय शोध परिषद की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता मानविकी विभाग की संकायाध्यक्ष डॉ रीता कुमारी शर्मा ने की. बैठक में जेआरएफ शोधार्थी बबिता कुमारी और पांडव महतो के द्वितीय वार्षिक प्रगति प्रतिवेदन सह मौखिकी ली गई. दोनों को आगे की प्रक्रिया के लिए अनुशंसित किया गया. बैठक में डॉ मुकुंद रविदास, गणित विभागाध्यक्ष डॉ आरके तिवारी, भूगोल के डॉ अनिल कु सिंह, अंग्रेजी के डॉ कृष्ण मुरारी, डॉ गगन पाठक, डॉ मौसूफ़ अहमद, डॉ राजेश कुमार, डॉ मृत्युंजय कु सिंह, सोनी कुमारी, मेघा सिंह, अनुपमा कुमारी व अन्य उपस्थित थे.
यह भी पढ़ें :