दामोदर में डूबने से हुई थी दोनों की मौत
Jharia : झरिया में रहने वाले दोस्त की मां के अंतिम संस्कार में शामिल होने शुक्रवार को मोहलबनी घाट गए दो जिगरी दोस्त करण कुमार आर्या व सचिन तुरी की दामोदर नदी में नहाने के दौरान डूबने से मौत हो गई थी. दोनों युवक धनबाद के मनईटांड़ कुम्हारपट्टी के रहने वाले थे. शनिवार को पोस्टमार्टम के बाद दोनों शव मनईटांड़ कुम्हारपट्टी पहुंचे. शव आते ही माहौल गमगीन हो गया. करण के शव से लिपटकर मां विलाप कर रही थी. मां यह कहते हुए बेसुध हो रही थी कि कहां खो गया लाल, किसी तरह वापस आ जा. वहीं उसके पिता प्रेम प्रकाश आर्या एक कोने में खड़ा होकर सिसक रहे थे. सचिन के शव से लिपटकर बहन और मां दहाड़ मारकर रो रही थीं. दो जिगरी दोस्तों के एक साथ शव देख वहां मौजूद सभी लोगों की आंखे नम हो गईं. करण आर्या मेडिकल कंपनी में एमआर का काम करता था. उसके पिता प्रेम कुमार आर्या एक बैंक में गाड़ी चलाते हैं. सचिन धनबाद की मेडिकल दुकान में काम करता था. दोनों परिवार मनईटांड़ कुम्हारपट्टी में उदित नारायण सिंह के मकान में वर्षों से भाडा़ पर रहते आ रहे हैं. दोनों जिगरी दोस्तों के शव को एक साथ एक ही वाहन से मटकुरिया श्मशानघाट ले जाकर अंतिम संस्कार कर दिया गया. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-raiyats-stopped-the-work-of-railway-freight-corridor-in-gomo/">धनबाद: रैयतों ने गोमो में रोका रेलवे के फ्रेट कॉरिडोर का काम [wpse_comments_template]
Leave a Comment