बिजली विभाग कुंभकर्णी निद्रा में : सांसद
सांसद पशुपति नाथ सिंह ने भी प्रेस विज्ञप्ति जारी कर अपना समर्थन दिया है. सांसद ने कहा है कि धनबाद में लचर बिजली व्यवस्था के कारण आमजनों का जीना हराम हो गया है. प्रतिदिन 15 से 16 घंटे की बिजली कटौती ने जनजीवन को अस्त व्यस्त कर दिया है. लगातार आंदोलन के बावजूद विभाग कुंभकर्णी निद्रा में है. श्री सिंह ने कहा कि विभाग ने समय पर बिल नहीं भेजकर हजारों लोगों को सब्सिडी से वंचित कर दिया है, जो बिल्कुल गलत है. समर्थन में आये सांसद व विधायक को धन्यवाद देते हुए सुरेंद्र अरोड़ा ने सांसद पशुपतिनाथ सिंह, विधायक राज सिन्हा, ज़ीटा, ज़िला चेम्बर, टिम्बर एसोसिएशन, सभी व्यवसायियों, चेम्बर के पदाधिकारियों तथा आमजनों का आभार प्रकट किया.उपवास में प्रायः हर संगठन के लोग शामिल
उपवास में बैंक मोड़ चैम्बर अध्यक्ष प्रभात सरोलिया, सचिव प्रमोद गोयल, पूर्व अध्यक्ष सुरेंद्र अरोरा, जिला अध्यक्ष चेतन गोएनका, महासचिव अजय लाल, जिला चेंबर के पूर्व अध्यक्ष राजेश गुप्ता, जीटा महासचिव राजीव शर्मा, लोकेश अग्रवाल, संदीप मुखर्जी, धनबाद विधायक राज सिन्हा, सांसद प्रतिनिधि नितिन भट्ट, भाजपा जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह, सुदर्शन जोशी, सुरेश अग्रवाल, सुशील नारनोली, बलबीर सिंह राजपाल, सोहराब खान, नरेश खेरिया, राजीव थंब, अमर कुमार, नितेश बजानिया, जितेन्द्र सोनी, बजरंग अग्रवाल, संतोष गुप्ता, राजेश टंडन, सीटू अग्रवाल, सन्नी सलूजा, मनमीत सिंह, अशोक अरोड़ा, राकेश चौहान, दर्शन वोरा, सुशील सांवरिया, आलोक रूंगटा, श्रवण कुमार, सुनील अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, परेश सेठ, उज्ज्वल कुमार, रमेश चंडक, सहित अनेक गणमान्य उपस्थित थे. यह भी पढ़ें:">https://lagatar.in/dhanbad-bjp-delegation-from-hurl-management-held-talks-on-employment-and-water-problem/">धनबाद: हर्ल प्रबंधन से भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने की रोजगार और जल समस्या पर वार्ता [wpse_comments_template]

Leave a Comment