Search

धनबाद : अंडरपास पर वादाखिलाफ़ी के खिलाफ आंदोलन शुरू

Rajganj : एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर सुधीर कुमार द्वारा दलुडीह में ग्रामीणों की अंडर पास की मांग पर दो दो बार स्थल का निरीक्षण किया गया था. इसके बाद विगत 20 नवंबर को उन्होंने वादा किया गया था कि ग्रामीणों की मांग पर छोटा ही सही, लेकिन अंडर पास दिया जाएगा.

 प्रशासन के प्रति ग्रामीणों का आक्रोश

परंतु प्रशासन की मदद से ग्रामीणों की आवाज़ को कुचलते हुए रास्ते को बंद कर दिया गया एवं सड़क खोद दी गई. विरोध में ग्रामीणों ने प्रो पर वादखिलाफ़ी का आरोप लगाते हुए आक्रोश पूर्ण चरणबद्ध आंदोलन शुरू कर दिया है. भारी संख्या में ग्रामीणों ने आंदोलन के पहले दिन सांकेतिक धरना दिया और जम कर नारे बाजी की. ग्रामीणों ने एनएचएआई मुर्दाबाद, प्रोजेक्ट डायरेक्टर सुधीर कुमार मुर्दाबाद, अशोका विल्डकॉन हाय हाय के नारे भी लगाए.

 मशीन छोड़ कर भागे कर्मी

ग्रामीणों को देख कर अशोका विल्डकॉन के कर्मी मशीन छोड़ कर फरार हो गए. कर्मियों ने बताया कि ग्रामीणों की मांग जायज है. जब तक ग्रामीणों की मांग पूरी नहीं होगी, हम भी काम नहीं करेंगे. अगर आक्रोशित ग्रामीणों ने किसी घटना को अंजाम दे दिया तो उसका जिम्मेवार कौन होगा. ग्रामीणों ने कहा कि अगर एनएचएआई हमारी आवाज़ को दबाने का प्रयास करेगा तो इसका परिणाम उसे भुगतना पड़ेगा.

 मांगें पूरी नहीं हुई तो सड़क पर उतरेंगे

सांकेतिक धरना को आगाज बताते हुए ग्रामीणों ने कहा कि अगर एनएचएआई, अशोका विल्डकॉन और जिला प्रशासन उनकी मांगें पूरी नहीं करता है, ओवरब्रिज के नीचे अंडर पास का निर्माण नहीं किया जाता है तो मजबूरन उन्हें सड़क पर उतरना होगा.ग्रामीणों ने कहा कि वे कानून को हाथ में नहीं लेना चाहते हैं. इसलिए पूर्व में ही सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी, एनएचएआई के डायरेक्टर सुधीर कुमार व उपायुक्त धनबाद को पत्र लिख कर जानकारी दे दी है.

  थाना प्रभारी ने की थी अंडरपास की मांग

राजगंज थाना प्रभारी संतोष कुमार ने भी अपने वरीय पदाधिकारियों को सूचना देते हुए कहा था कि दलुडीह पंचायत अति घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र है. इस क्षेत्र में गश्ती करने, घटनाओं की रोकथाम व पुलिस की सजगता के लिए ओवरब्रिज के नीचे अंडर पास जरूरी है.

`सरकार, आपके द्वार` का होगा विरोध

ग्रामीणों ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि 20 दिसंबर को दलुडीह पंचायत में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम है. अगर ग्रामीणों की इस मांग पर जिला प्रशासन, एनएचएआई व सरकार ध्यान नहीं देती है तो कार्यक्रम का ग्रामीण बहिष्कार करेंगे. ग्रामीणों का नेतृत्व समाजसेवी सुशील कुमार चौरसिया, गिरधारी महतो, प्रमोद चौरसिया, रेखा देवी, भगतु राय, सुधीर विश्वकर्मा, बबली मुंशी, शिवनारायण किस्कु, अनंत मुंशी, टिंकु शर्मा, रिकु शर्मा, सुनील शर्मा, मिधुन शर्मा कर रहे थे, जबकि सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौजूद थे. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-firing-rioting-between-transporters-henchmen-and-coal-thieves/">धनबाद

: ट्रांसपोर्टर के गुर्गों और कोयला चोरों में मारपीट, फायरिंग [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp