Search

धनबाद : सांसद व विधायक ने किया स्कूल में विभिन्न कक्षाओं का उद्घाटन

डीएमएफ़टी मद से इंटीग्रेटेड लैब, आर्ट क्राफ़्ट म्यूज़ियम रूम, कम्प्यूटर रूम, लाइब्रेरी, ऑडिटोरियम का हुआ है निर्माण
Putki : भवन प्रमंडल धनबाद की ओर से शनिवार 29 जुलाई को राजकीयकृत मध्य विद्यालय, मुनीडीह प्रोजेक्ट में डीएमएफ़टी मद से निर्मित विभिन्न कक्ष का उद्घाटन सांसद पीएन सिंह और विधायक राज सिन्हा ने किया. इनमें इंटीग्रेटेड लैब, आर्ट क्राफ़्ट म्यूज़ियम रूम, कम्प्यूटर रूम, लाइब्रेरी, क्लासरूम ऑडिटोरियम, किचन हॉल निर्माण, पार्किंग स्टैंड, रिचार्ज पिट, हैंड वॉश यूनिट और तीन पुराने भवन का मरम्मत निर्माण कार्य भी शामिल है. मौक़े पर नितिन भट्ट, सुरेश महतो, रमेश सिंह, विकाश मिश्रा, गुड्डू वर्मा, राहुल सिंह, सदानंद वर्णवाल, अखिलेश सिंह, दीपक सिंह चौधरी, संतोष पासवान, सुनील पांडेय व विद्यालय के शिक्षक उपस्थित थे. यह">https://lagatar.in/muharram-celebrated-peacefully-in-dhanbad-and-jharia-taziya-procession-from-various-places/">यह

भी पढ़ें : धनबाद और झरिया में शांतिपूर्ण तरीके से मना मुहर्रम, विभिन्न जगहों से निकला ताजिया जुलूस [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp