Search

धनबाद : 20 साल से गांजा पीकर घूमते रहे सांसद, किसी ने कुछ नहीं कहा- ढुल्लू

बिगड़े बोल : भाजपा प्रत्याशी की फिर फिसली जुबान, दिया विवादित बयान

Dhanbad : धनबाद लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी ढुल्लू महतो का विवादों से चोली-दामन का साथ है. एक विवाद सुलझता नहीं कि दूसरे से नाता जोड़ लेते हैं. केस-मुकदमों के साथ ही अपने बड़बोलेपन की वजह से भी ढुल्लू चर्चा में बने रहते हैं. चुनाव के दौरान भी उनकी बयानबाजी में संयम नहीं देखा जा रहा है. ढुल्लू लगातार अपनी ही पार्टी के नेताओं के खिलाफ बयान देने से नहीं चूक रहे हैं. इस बार उन्होंने ऐसा बयान दे दिया, जो किसी को हजम नहीं हो रहा है. बयान को लेकर ढुल्लू महतो एक बार फिर सुर्खियों में हैं. चंदनकियारी में आजसू पार्टी की चुनावी सभा में ढुल्लू ने कह दिया कि पिछले 20 साल से सांसद गांजा पीकर घूमते रहे, तो उन्हें किसी ने कुछ नहीं कहा. इस बार गांव के बेटे को टिकट मिल गया है, तो कुछ लोगों के पेट में दर्द हो रहा है. ढुल्लू के इस बयान का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो के साथ कमलेश सिंह ने अपने फेसबुक वॉल पर लिखा है कि जो अपने बड़े-बुजुर्ग और अपनी ही पार्टी के सांसद-विधायक की इज्जत नहीं करता है, वह आम जनता की कद्र क्या करेगा?

अपराधियों से सांठगांठ का लगा चुके हैं आरोप

ढुल्लू महतो अपने बड़बोले बयानों को लेकर हमेशा चर्चा में बने रहते हैं. पिछले दिनों उन्होंने अपने ही पार्टी के सांसद-विधायक पर अपराधियों व कोयला चोरों से मिलीभगत का आरोप लगा दिया था. उस वक्त उन्होंने कहा था कि धनबाद में बढ़े अपराध और कोयला चोरी के खिलाफ सिर्फ उन्होंने ही विरोध किया था. दूसरे विधायक और सांसद इसलिए नहीं बोलते, क्योंकि या तो वे अपराधियों से डरते हैं या पैसे लेते हैं.

भाजपाई ही कर रहे दूसरे भाजपाई का विरोध

इस बार लोकसभा चुनाव में धनबाद में अलग ही माहौल बना हुआ है. विपक्षी दल से ज्यादा भाजपा का एक पक्ष ही दूसरे पक्ष का विरोध कर रहा है. इधर भाजपा प्रत्याशी भी अपने ही पार्टी के सांसद एवं विधायकों पर वार कर रहे हैं. कांग्रेस प्रत्याशी अनुपमा सिंह एवं उनके पति बेरमो विधायक अनूप सिंह ढुल्लू महतो को छोड़ कर भाजपा के सभी विधायकों एवं धनबाद सांसद के पक्ष में कसीदे पढ़ रहे हैं. कांग्रेस प्रत्याशी ने कभी भाजपा के सांसद व विधायकों के खिलाफ एक बयान नहीं दिया है, लेकिन अपनी ही पार्टी के उम्मीदवार लगातार उनकी फजीहत करने में जुटे हैं.

संयमित भाषा में बात करें ढुल्लू: रवींद्र पांडेय

धनबाद के सांसद पीएन सिंह के खिलाफ ढुल्लू महतो के बयान पर गिरिडीह के पूर्व सांसद रवींद्र कुमार पांडेय ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि ढुल्लू महतो भाजपा की बारात के दूल्हे है. दूल्हे को कम और संयमित भाषा में बात करनी चाहिए. आम लोग कई तरह की बातें करेंगे, लेकिन उनको संसदीय भाषा का प्रयोग करना चाहिए. उनका इस तरह का बयान देना चिंतनीय विषय है. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-rs-12-70-lakh-seized-in-vehicle-investigation/">धनबाद

: वाहन जांच में 12.70 लाख रुपए जब्त
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp