Dhanbad : कांग्रेस के पदाधिकारियों ने 19 फरवरी को झरिया के कतरास मोड़ स्थित कांग्रेस की झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह के कार्यालय में प्रेस वार्ता की. विधायक के प्रतिनिधि के डी पांडेय ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि विगत दिनों झरिया के पाथरडीह रेलवे कॉलोनी में डीएमएफटी फंड के तहत 91 लाख 23 हजार 300 सौ की योजना का शिलान्यास धनबाद सांसद ने किया था. कांग्रेस परिवार उनके इस कार्य की घोर निंदा करती है. उन्होंने कहा कि पहली बार पूर्णिमा नीरज सिंह के प्रयास से डीएमएफटी फंड के तहत करोड़ों रुपये की योजना पास हुई है और विकास कार्यों की सूची व योजना की राशि से लेकर कार्य करने वाले विभाग की भी जानकारी झरिया विधायक द्वारा दी गयी. और जब योजना का शिलान्यास हुआ तो विधायक को ही सूचना नहीं दी गई. उन्होंने कहा कि कोयलांचल के लोग 15 वर्षो से सांसद को देख रहे हैं, लेकिन डीएमएफटी फंड क्या होता है, इसकी जानकारी किसी ने जनता को नहीं दी. डीएमएफटी फंड और उसकी योजना को झरिया विधानसभा की कांग्रेस विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह ने धरातल पर उतारा. डीएमएफटी फंड के तहत किये जा रहे कार्यो की कांग्रेस के लोग चौकीदार की तरह देख रेख करेंगे. एक रुपया का भी घोटाला नहीं होने देंगे. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-in-the-illegal-excavation-in-surunga-of-alkadiha-several-people-reported-injured-police-engaged-in-investigation/">धनबाद
: अलकडीहा के सुरुंगा में अवैध उत्खनन में चाल धंसी, कई लोगों के हताहत होने की सूचना, पुलिस जांच में जुटी [wpse_comments_template]
धनबाद : सांसद ने की डीएमएफटी फंड की योजना का शिलान्यास तो बिफरे कांग्रेसी

Leave a Comment