Dhanbad : धनबाद सांसद ढुल्लू महतो ने शहर के जगजीवन नगर स्थित कार्यालय में गुरुवार को जनता दरबार लगाया. जिसमें बड़ी संख्या में लोग अपनी समस्याएं और शिकायतें लेकर पहुंचे. सांसद ने लोगों की बात ध्यानपूर्वक सुनी और कई मामलों का ऑन द स्पॉट निपटारा भी किया. कहा कि जनता दरबार का उद्देश्य आम लोगों की समस्याओं का स्थानीय स्तर पर त्वरित समाधान करना है. उन्होंने आश्वासन दिया कि जनता दरबार में प्राप्त सभी शिकायतों और आवेदनों पर प्राथमिकता के साथ कार्रवाई की जाएगी. सांसद ने राज्य सरकार पर भी निशाना साधा.
उन्होंने कहा कि धनबाद के विकास के लिए सांसद और विधायक लगातार योजनाएं लाने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन राज्य सरकार उन्हें धरातल पर उतरने नहीं दे रही है. कुछ छुटभैये नेता राजनीतिक स्वार्थ में जनता को भ्रमित कर रहे हैं. उन्होंने कहा सांसद और विधायक को कोसने के बजाय लोगों को राज्य सरकार की निष्क्रियता के खिलाफ आवाज उठानी चाहिए. जनता का सहयोग विकास की सबसे बड़ी ताकत है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment