Dhanbad: धनबाद (Dhanbad) धनबाद के सांसद पशुपति नाथ सिंह मंगलवार 3 मई को ईद की खुशियां बांटने मुस्लिम बहुल इलाका वासेपुर पहुंचे. वहां के लोगों से मिल ईद की शुभकामनाएं एवं बधाई दी. वह भाजपा के अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेश प्रवक्ता मोहम्मद शकील राणा के वासेपुर स्थित आवास पहुंचे. कहा कि वासेपुर बदल चुका है. अब यहां की जनता जागरूक हो गई है. वासेपुर शिक्षा के क्षेत्र में भी आगे बढ़ रहा है. पढ़ाई लिखाई कर यहां के लोग आईएएस, एमबीबीएस की डिग्री लेकर ऑफिसर बन रहे हैं. उन्होंने इस ईद के मौके पर तमाम वासेपुर के वासियों को बधाई दी. इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी के महामंत्री नितिन भट्ट, मंडल अध्यक्ष मौसम सिंह, कार्यसमिति सदस्य अरुण सिंह के अलावा अन्य लोग मौजूद थे.
यह भी पढ़ें : धनबाद में ईद पर हर्षोल्लास, सभी ने गले मिल कर दूर किये शिकवे-गिले