अशोक मंडल ने आत्मा की शांति के लिए की प्रार्थना
Nirsa : एमपीएल विस्थापित व स्थानीय समिति के अध्यक्ष अशोक मंडल बुधवार 13 सितंबर को विजय किस्कू के श्राद्ध कर्म में शामिल होने डोमभुई पहुंचे. जहां उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. साथ ही अशोक मंडल ने विजय किस्कू की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की. मौके पर कामख्या चौधरी, ठाकुर माझी, उपेंद्र नाथ पाठक, विमल चौधरी, फेलू मंडल, नगेन मरांडी, मनोज राणा, किशोर हांसदा, स्वपन लोहार, रमेश महतो, संजीत महतो व अन्य उपस्थित थे. यह">https://lagatar.in/dhanbad-a-young-man-was-shot-dead-due-to-personal-rivalry-in-upper-mandara-barora-police-caught-the-killer/">यहभी पढ़ें : धनबाद : बरोरा के अपर मंदरा में आपसी रंजिश में युवक की गोली मारकर हत्या, पुलिस ने हत्यारे को दबोचा [wpse_comments_template]
Leave a Comment