निजी स्वार्थ में जुटे सहकारी समिति के लोग
निरसा हाइवा परिवहन स्वावलंबी सहकारी समिति 15 से 20 लोगों की जमात बनकर रह गई है. वे लोग हाईवा मालिकों के हितों की रक्षा क्या करेंगे, सिर्फ अपने स्वार्थ सिद्ध करने में लगे हुए हैं.12 वर्षों में 12 रुपया भी नहीं बढ़ा
एमपीएल में कोयला ढुलाई का काम 12 वर्षों से हो रहा है. परंतु इतने वर्षो में भाड़े में 12रु. तक की भी बढ़ोतरी नहीं हुई है. हाईवा परिवहन स्वावलंबी सहकारी समिति के पदाधिकारियों को चुनौती देते हुए कहा कि निरसा के हाइवा मालिकों का भला चाहते हैं तो अपने अपने पदों से इस्तीफा दें तथा आम चुनाव कराएं. हाईवा मालिक जिसे अपना हितैषी समझेंगे, उसे पदाधिकारी बनाएंगे.पूर्व विधायक के प्रयास से बढ़ा भाड़ा
पूर्व विधायक अरूप चटर्जी के प्रयास से हाइवा मालिकों के भाड़े में 5% की बढ़ोतरी हुई थी. परंतु उसे भी इन लोगों ने 2 माह के बाद घटाने का काम किया. हाइवा मालिकों के हितों की रक्षा के लिए जो भी आवश्यक कदम होगा, उसे हम पूरा करने का भरपूर प्रयास करेंगे. प्रेस वार्ता में मन्नू सिंह, राजू अग्रवाल, आशीष तिवारी, वृंदावन गोराई, नन्दलाल मंडल, आशीष मंडल, तर्पण कुमार, मनोज मंडल, धनंजय राय, सुनितो राय, रविशंकर राय आदि मौजूद थे. यह भी पढ़ें: धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-speech-and-slogan-competition-on-the-elixir-of-freedom/">धनबाद: आज़ादी का अमृत महोत्सव पर अभिभाषण व नारा प्रतियोगिता [wpse_comments_template]

Leave a Comment