Search

धनबाद : पानी टैंकर के धक्के से एमपीएलकर्मी की मौत, विरोध में 8 घंटे कंपनी का काम ठप

20 लाख मुआवजा, पुत्र को नौकरी देने पर सहमति के बाद आंदोलन समाप्त

Maithon  : निरसा स्थित एमपीएल की अधीनस्थ जीपीएस कंपनी के कर्मी विनोद सिंह (48 वर्ष) की बुधवार की सुबह प्लांट के अंदर पानी के टैंकर की चपेट में आकर मौत हो गई. मुआवजा व आश्रित को नौकरी देने की मांग को लेकर कर्मियों व ग्रामीणों ने एमपीएल के चारों गेट को जाम कर कामकाज ठप कर दिया. मौके पर पहुंचे निरसा के पूर्व विधायक अरूप चटर्जी व प्रबंधन के बीच हुई वार्ता में 20 लाख रुपए मुआवजा व मृतक के पुत्र कन्हाई सिंह को पिता के पद पर नौकरी देने पर सहमति बनी. इसके बाद दोपहर डेढ़ बजे आंदोलन समाप्त हुआ. आंदोलन के चलते करीब आठ घंटे तक कंपनी का कामकाज ठप रहा.

सुबह ड्यूटी ज्वाइन करने के तुरंत बाद हुआ हादसा

मृतक विनोद सिंह के साथ काम करने वाले उसके साले निमाई सिंह ने बताया कि बुधवार की सुबह विनोद सिंह एमपीएल प्लांट के अंदर कोल यार्ड में हाजिरी बनाकर जैसे ही मुड़ा, कोल यार्ड में पानी का छिड़काव कर रहे टैंकर ने धक्का मार दिया. विनोद सिंह की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. सूचना मिलते ही ग्रामीणों के साथ परिजन प्लांट पहुंचे और मुआवजा व नियोजन की मांग को लेकर कर्मियों के साथ एमपीएल का काम ठप कर दिया. विनोद सिंह मूल रूप से पश्चिम बंगाल के कुल्टी का निवासी था. वह अपनी ससुराल बरवाडीह में घर बनाकर पत्नी व बच्चों के साथ रह रहा था. घर में पत्नी लीला देवी के अलावा दो बेटियां व एक बेटा है. बड़ी बेटी की शादी हो चुकी है. पत्नी और बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल था. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-topchanchi-villagers-facing-water-problem-demonstrated/">धनबाद

: पानी की समस्या झेल रहे तोपचांची के ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp