Search

धनबाद :  पाइप लाइन बिछाने के विरोध में सांसद का पुतला फूंका

Sindri : न्यू कॉलोनी में पेयजल सप्लाई के लिए पाइप बिछाने के निर्णय के विरोध में बलियापुर, न्यू कॉलोनी वासियों ने 24 जून को बलियापुर चौक पर सांसद पीएन सिंह का पुतला दहन किया. नेतृत्व प्रखंड प्रमुख पिंकी देवी ने किया. इस दौरान सांसद पीएन सिंह, सांसद प्रतिनिधि घनश्याम ग्रोवर व PHED के खिलाफ नारेबाजी की गई. इन लोगों का कहना था कि न्यू कॉलोनी में जबरिया पाइपलाइन बिछाने का प्रयास किया जा रहा है. इसका रूट बलियापुर मेन रोड से है. मौके पर राधेश्याम रजक, उमेश महतो, कृष्णा दा, अजय राउत, राज सिंह, शंकर सिंह, दिवाकर महतो, श्यामल सरकार, मोहित श्रीवास्तव, गोलू घोषाल, सोनू चौहान, प्रशांत ठाकुर, अंकुर श्रीवास्तव, मोहन महतो, राहुल श्रीवास्तव, संजय रजक, विजय रजक, दीपक रजक, विष्णु रजक आदि थे. यह भी पढ़ें : महिला">https://lagatar.in/koderma-the-woman-said-save-her-from-the-goon-the-sho-made-friends-with-the-goon/">महिला

ने कहा गुंडे से बचाओ, थानेदार ने गुंडे से दोस्ती कर ली [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp