Katras /Baghmara: खसरा एवं रुबेला टीकाकरण अभियान के तहत पीयूष विहार हरिना स्थित संस्कार ज्ञानपीठ विद्यालय में बुधवार 19 अप्रैल को टीकाकरण शिविर लगाया गया. शिविर का शुभारम्भ विद्यालय के निदेशक डा मुकेश कुमार राय एवं सिस्टर सुजाता ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया. अभियान के तहत विद्यालय में अध्ययनरत 458 बच्चों को खसरा एवं रुबेला का टीका लगाया गया. मौके पर बाघमारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डा मनीष कुमार एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा अरविंद सिंह मौजूद थे. टीकाकरण टीम में सिस्टर सुजाता कुमारी, मुक्ति लता किंडो, सहिया चमेली देवी, अनुराधा देवी आदि शामिल थी.
शिविर को सफल बनाने में निदेशक नीरजा राय, प्राचार्या रश्मि कुमारी, राहुल कुमार, भगवंती नोनिया, मलय मिश्रा, आनंद कुमार गौतम, नीरज रावत, रुचि कुमारी, एकता कुमारी, कुमारी चांदनी , शिल्पा राय, श्वेता शुक्ला, कुमार राहुल सिन्हा आदि का योगदान रहा.
[wpse_comments_template]