इनके काम बदल गए
नगर आयुक्त ने नगर प्रबंधकों से पदाधिकारी का तमगा छीन लिया है. इतना ही नहीं, इन्हें सिंदरी, कतरास, झरिया और छाताटांड़ अचंल के कार्यपालक पदाधिकारी के पद से भी हटा दिया है. अब ये सिर्फ निगम में नगर प्रबंधक के नाम से जाने जाएंगे. इनके स्थान पर सहायक नगर आयुक्त कंचन कुमारी भदौलिया को झरिया और सिंदरी का नया कार्यपालक पदाधिकारी बनाया गया है. इसके साथ कंचन धनबाद मुख्यालय का भी कामकाज देखेंगी. एक अन्य सहायक नगर आयुक्त प्रकाश कुमार को कतरास और छाताटांड़ का कार्यपालक पदाधिकारी बनाया गया है. ये भी धनबाद मुख्यालय में अपनी सेवाएं देते रहेंगे. धनबाद अंचल के कार्यपालक पदाधिकारी मो. अनीस पूर्व की भांति अपने पद पर बने रहेंगे.स्वच्छता निरीक्षक इधर-उधर
छाताटांड़ के कार्यपालक पदाधिकारी शब्बीर आलम और कतरास के प्रेम प्रकाश अब बतौर सिटी मैनेजर धनबाद में काम करेंगे. प्रेम इसके साथ स्वच्छता सर्वेक्षण का काम देखते रहेंगे. धनबाद अंचल में सिटी मैनेजर का काम रणधीर कुमार वर्मा देखेंगे. झरिया अंचल में सिटी मैनेजर के रूप अब कुणाल सिंह और विकास चंद्र काम करेंगे. यानी अब इन सभी का अधिकार क्षेत्र पदाधिकारी के नीचे रहेगा. कोई भी कार्य अपने मन से नही कर सकेंगे. सिटी मैनेजरों के अलावा नगर आयुक्त ने पांच स्वच्छता निरीक्षक तथा सात स्वच्छता पर्यवेक्षक का कार्य क्षेत्र बदल दिया है. इसमें सत्येंद्र मरांडी वार्ड नंबर 20, अनुराग सिंह 21, मुकेश कुमार वर्मा 23, विमलेश कुमार 28, सरफराज अंसारी 29, संजीत कुमार 52 और राहुल यादव को वार्ड 54 में साफ-सफाई का कार्य सौंपा गया है. जिन नगर प्रबंधकों और कर्मियों का कार्य संतोषजनक नहीं था, उनके कार्य क्षेत्र को बदला गया है. यह एक रूटीन वर्क है, ऐसा पहले भी किया जाता रहा है. इसमें नई कोई बात नहीं है-सतेंद्र कुमार, नगर आयुक्त यह भी पढ़ें :">https://lagatar.in/modi-government-is-working-on-the-policy-of-loot-first-then-exemption-ishwar-anand/">गोली लगने से SSB जवान की मौत, चुनाव ड्यूटी पर पहुंचे थे बगोदर [wpse_comments_template]

Leave a Comment