Search

धनबाद: नगर निगम ने हीरापुर में अवैध दुकानों को दिया 24 घंटे का अल्टीमेटम

Dhanbad : धनबाद (Dhanbad) हीरापुर क्षेत्र में स्थायी रूप से जमे दुकानदारों के खिलाफ नगर निगम अभियान चलायेगा. एसडीओ प्रेम कुमार तिवारी के निर्देश पर सोमवार 19 सितंबर को हीरापुर हटिया, पार्क मार्केट, रणधीर वर्मा चौक से पुलिस लाइन तक मुनादी कराई गई. स्थायी रूप से दुकान लगाने वाले सभी दुकानदारों को 24 घंटे के अंदर जगह खाली करने का फरमान सुनाया गया. आदेश का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ निगम एक्ट के तहत कार्रवाई का आदेश दिया गया. नगर निगम के कार्यपालक पदाधिकारी मो अनीस ने बताया कि त्योहारों को देखते हुए जिला प्रशासन के आदेश पर यह कार्रवाई की जाएगी. दुकानों के अलावा सड़क  किनारे जहां तहां चल रही अवैध पार्किंग को भी हटाया जाएगा. उन्होंने कहा कि त्योहारों में लोग बड़े पैमाने पर बाजार आते जाते हैं. सड़कों पर दुकान और वाहन पार्किंग से भारी परेशानी होती है. इन्हीं सब चीजों को देखते हुए ऐसा कदम उठाया जा रहा है. पार्किंग के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की घोषणा पहले ही की जा चुकी है. यह भी पढ़ें: धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-demonstration-in-front-of-civil-surgeon-demanding-14-months-arrear-salary/">धनबाद

: 14 माह का बकाया वेतन की मांग लेकर सिविल सर्जन के समक्ष प्रदर्शन [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp