नगर निगम को फीडबैक की आस
सिटीजन फीडबैक (नागरिकों की प्रतिक्रिया) में धनबाद लगातार बढ़त हासिल कर रहा है. 15 हजार से अधिक लोगों से फीडबैक हासिल कर धनबाद ने देशभर में टॉप 10 में जगह बना ली है. इस उपलब्धि से निगम के अधिकारी गदगद है. अब लोगों को डस्टबीन देकर भी फीडबैक लिया जा रहा है. इस काम में 50 से अधिक कर्मियों को लगाया गया है.ठेला-खोमचा वालों को भी किया जा रहा जागरूक
घर घर डस्टबीन वितरण के साथ निगम सड़क किनारे ठेला-खोमचा लगाने वाले, फलों की दुकान, मोमो बेचने वाले, गोलगप्पे विक्रेता आदि को हरा-नीला डस्टबीन बांट रहा है. उन्हें जागरूक भी किया जा रहा है. फुटपाथ दुकानदारों को डस्टबीन लेने के लिए नगर निगम ने उमेश कुमार का मोबाइल नंबर 8252155577 भी जारी किया है. दुकानदार उनसे सम्पर्क कर डस्टबीन ले सकता है.इसी सप्ताह आएगी दिल्ली की टीम
नगर प्रबंधक प्रेम प्रकाश ने बताया कि स्वच्छता सर्वेक्षण की तैयारी पूरी कर ली गई है. सिटीजन फीडबैक से लेकर सफाई कार्यो पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. इसी सप्ताह दिल्ली की टीम सर्वे करने कभी भी पहुंच सकती है. सर्वे के लिये टीम पूर्व सूचना नहीं देती है. निगम इस बात की परवाह किये बिना सिर्फ अपने काम पर फोकस कर रहा है. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-sticks-bricks-and-stones-went-fiercely-between-two-groups-in-bhaura-many-injured/">धनबाद: भौरा में दो गुटों के बीच जमकर चले लाठी-डंडे, ईंट और पत्थर, अनेक घायल [wpse_comments_template]

Leave a Comment