Search

धनबाद : नगर निगम फीडबैक के लिए नागरिकों को थमा रहा डस्टबीन का लालीपॉप

Dhanbad : शहर में स्वच्छता सर्वेक्षण की टीम  अगले हप्ते  आने  वाली है. अव्वल स्थान पाने के लिए नगर निगम को नागरिकों का फीडबैक चाहिए. स्वच्छता सर्वेक्षण के मद्देनजर धनबाद नगर निगम की सजगता का प्रमाण इस बात से भी मिल रहा है कि वार्डो में डस्टबीन वितरण शुरू हो गया है. गुरुवार 7 अप्रैल को वार्ड 26 के अंबेडकर नगर तथा वार्ड 27 के भिस्तीपाड़ा में पूर्व पार्षद कुमार अंकेश राज ने डस्टबीन का वितरण किया. निगम कर्मी उमेश कुमार ने बताया कि शहर के सभी 55 वार्डो में डस्टबीन का वितरण किया जा रहा है. अम्बेडकर नगर में 300 लोगों को डस्टबीन आज देना है. अब तक 15-20 लोगों को दिया जा चुका है. सर्वर डाउन होने की वजह से थोड़ी परेशानी हो रही है. सभी लोगों को डस्टबीन दिया जाएगा. यह अभियान तीन चार दिनों तक चलेगा. जिनको डस्टबीन नहीं मिला है, वे अपने वार्ड के सुपरवाइजर से सम्पर्क कर  सकते हैं.

  नगर निगम को फीडबैक की आस

सिटीजन फीडबैक (नागरिकों की प्रतिक्रिया) में धनबाद लगातार बढ़त हासिल कर रहा है. 15 हजार से अधिक लोगों से फीडबैक हासिल कर धनबाद ने देशभर में टॉप 10 में जगह बना ली है. इस उपलब्धि से निगम के अधिकारी गदगद है. अब लोगों को डस्टबीन देकर भी फीडबैक लिया जा रहा है. इस काम में 50 से अधिक कर्मियों को लगाया गया है.

 ठेला-खोमचा वालों को भी किया जा रहा जागरूक

घर घर डस्टबीन वितरण के साथ निगम सड़क किनारे ठेला-खोमचा लगाने वाले, फलों की दुकान, मोमो बेचने वाले, गोलगप्पे विक्रेता आदि को हरा-नीला डस्टबीन बांट रहा है. उन्हें जागरूक भी किया जा रहा है. फुटपाथ दुकानदारों को डस्टबीन लेने के लिए नगर निगम ने उमेश कुमार का मोबाइल नंबर 8252155577 भी जारी किया है. दुकानदार उनसे सम्पर्क कर डस्टबीन ले सकता है.

   इसी सप्ताह आएगी दिल्ली की टीम

नगर प्रबंधक प्रेम प्रकाश ने बताया कि स्वच्छता सर्वेक्षण की तैयारी पूरी कर ली गई है. सिटीजन फीडबैक से लेकर सफाई कार्यो पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. इसी सप्ताह  दिल्ली की टीम सर्वे करने कभी भी पहुंच सकती है. सर्वे के लिये टीम पूर्व सूचना नहीं देती है. निगम इस बात की परवाह किये बिना सिर्फ अपने काम पर फोकस कर रहा है. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-sticks-bricks-and-stones-went-fiercely-between-two-groups-in-bhaura-many-injured/">धनबाद

: भौरा में दो गुटों के बीच जमकर चले लाठी-डंडे, ईंट और पत्थर, अनेक घायल [wpse_comments_template]    

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp