एजेंसी का निगम से पुराना रिश्ता
नगर निगम में जिस एजेंसी का चयन किया गया है, वह पहले भी तीन साल तक होल्डिंग और वाटर यूजर चार्ज का काम कर चुकी है. इसके बदले निगम इसे 12 प्रतिशत कमीशन देता था. लेकिन तत्कालीन मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल को अचानक एजेंसी का काम ठीक नहीं लगा और उसे 2016 में निकाल दिया गया था.सफाई पर हर माह 1 करोड़ 70 लाख खर्च
फ़िलहाल नगर निगम के अधिकारी खुद से यूजर चार्ज वसूल रहे है. लेकिन हर माह 7 से साढ़े सात लाख रुपया ही इस मद से आ रहा है, जबकि सफाई मद में हर माह 70 लाख रुपये खर्च हो रहा है. नगर विकास विभाग ने इस राशि का भुगतान करने से इंकार कर दिया है. इसलिये सभी 55 वार्डो से यूजर चार्ज लेने का निर्णय लिया गया है.ऐसा होगा यूजर चार्ज
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग का आवास 20 रुपए, एलआईजी 40, एमआईजी 60, एचआईजी 80, होटल गेस्ट हाउस 1000 से 15000, ढाबा 350, धर्मशाला 800, रेस्टोरेंट 1500, बेकरी-फूड आउटलेट 1000, मिठाई दुकान 1000, फास्ट फूड दुकान 500, ठेला-खोमचा 200, पान-चाय दुकान 100, किरायेदार 60, शॉपिंग कॉम्पलेक्स 2000 से 10000, लॉज 5000, सिनेमाघर 5000, हॉलसेल दुकान 1500, मेन मार्केट दुकानदार 1000, स्ट्रीट शॉप 250, गोदाम 1500, सब्जी-फल दुकान 200, बिना बेड वाली डिस्पेंसरी 400, बेड वाला अस्पताल 5-20 हजार, स्कूल, कोचिंग और कॉलेज 200, गैर-सरकारी 1000 और मैरेज हॉल से 2500 से 5000 यूजर चार्ज का भुगतान करना होगा. यह भी पढ़ें: धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-fifty-year-old-rapist-rohit-jailed-for-twenty-years/">धनबाद: पचास वर्षीय दुष्कर्मी रोहित को बीस वर्ष की कैद [wpse_comments_template]

Leave a Comment