75 हजार हाउसहोल्ड को भेजा जा रहा मैसेज
नगर आयुक्त सत्येंद्र कुमार ने बताया कि निगम क्षेत्र के सभी 75 हजार हाउसहोल्ड को मैसेज भेजा जा रहा है कि 13 से 15 अगस्त तक अपने घर में तिरंगा फहराएं. साथ ही निगम क्षेत्र में लगभग 50 प्रतिष्ठानों पर तिरंगा फहराया जाएगा. झंडा फहराने के साथ इसे सही तरीके से सहेजने की जिम्मेवारी विभागीय लोगों को दी गई है.12 को राजेंद्र सरोवर में गूंजेंगे देशभक्ति के स्वर
उप नगर आयुक्त प्रकाश कुमार ने बताया कि 12 अगस्त को राजेंद्र सरोवर में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. बैंड बाजे के साथ कलाकार देश भक्ति गीतों पर अपनी प्रस्तुति देंगे. आजादी के लम्हों को याद किया जाएगा. 13 को गोल्फ ग्राउंड में वाल पेंटिंग का की जाएगी. स्कूल-कालेज के छात्र शामिल होंगे. 14 अगस्त को भगत सिंह चौक से लिलौरी स्थान पार्क तक रैली निकाली जाएगी. पार्क में चित्रकला प्रतियोगिता होगी. तैयारी नगर निगम की ओर से की जा रही है.1000 तिरंगा खरीदने का दिया गया आर्डर
नगर निगम के अधिकारियों ने पोस्ट ऑफिस से 1000 तिरंगा खरीदने का निर्देश दिया है. साथ ही सभी को झंडे के साथ डंडे की व्यवस्था करने को भी कहा गया है. हर घर तिरंगा कार्यक्रम को लेकर सभी सिटी मैनेजर को जिम्मेवारी सौंप दी गई है. सहायक नगर प्रकाश कुमार, सहायक नगर आयुक्त कंचन कुमारी भदोलिया, सिटी मैनेजर आनंद राज, सिटी मैनेजर मीना मिंज, प्रेम प्रकाश, शब्बीर आलम, कुणाल कुमार सिंह, सिटी मिशन मैनेजर चंद्रशेखर सिंह समेत निगम के सभी पदाधिकारियों को जिम्मेवारी दी गई है. यह भी पढ़ें: धनबाद:">https://lagatar.in/dhanbad-helpless-municipal-corporation-now-the-matter-of-user-charge-stuck-with-the-tender-committee/">धनबाद:बेबस नगर निगम, अब निविदा समिति के पास अटका यूजर चार्ज का मामला [wpse_comments_template]

Leave a Comment