बनियाहीर में वेंडिंग जोन का काम पूरा
नगर मिशन प्रबंधक चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि शहर में कुल 3800 फुटपाथ विक्रेता हैं. उन्हें झरिया के बनियाहीर, कतरास नदी किनारे तथा धनबाद के हीरापुर कोहिनूर मैदान में वेंडिंग जोन का निर्माण कर दुकान संचालन के लिये स्थायी स्थान उपलब्ध कराया जाएगा. बनियाहीर में वेंडिंग जोन का काम पूरा हो चुका है. यहां 230 फुटपाथ दुकानदारों को स्थान मुहैया कराया जाएगा.धनबाद के 180 दुकानदारों को मिलेगी जगह
इसके अलावा धनबाद में 180 दुकानदारों को हमलोग वेंडिंग जोन बनाकर देंगे. यह काम भी शुरू हो चुका है. इस साल उन्हें स्थायी दुकान मिल जाएगी. कतरास नदी किनारे वेंडिंग जोन के निर्माण में कुछ रुकावटें हैं. जल्द ही उसका समाधान कर काम शुरू कराया जाएगा. इसके अलावा एक और स्थान की तलाश की जा रही है. स्थान चयन होने के साथ वेंडिंग जोन का काम शुरू हो जाएगा. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-fire-broke-out-in-katrass-atm-cable-emergency-siren-rang/">धनबाद: कतरास के एटीएम केबल में लगी आग, बजा इमरजेंसी सायरन [wpse_comments_template]
Leave a Comment