Search

धनबाद: करोड़ों के रणधीर वर्मा स्टेडियम को बर्बाद कर देगा नगर निगम

Dhanbad: क्या करोड़ों के रणधीर वर्मा स्टेडियम-पार्क (गोल्फ ग्राउंड) को नगर निगम बर्बाद करने पर तुला है? लगता तो ऐसा ही है. पार्क में न टिकट की व्यवस्था है और न देख-रेख करने वाला कोई है. शुक्रवार को पार्क का टिकट काउंटर बंद था. पार्क जब से खुला है, प्रवेश फ्री है. टिकट काउंटर के लिए कम्प्यूटर आया था. टिकट नहीं कटा और कम्प्यूटर भी हट गया.

नगर आयुक्त के सारे दावे -वादे हवा-हवाई 

फरवरी 2022 में पार्क में प्रवेश के लिए टिकट बिक्री शुरू करने की नगर आयुक्त ने घोषणा की थी. प्रति व्यक्ति रेट 10 रुपया तय किया गया था. लेकिन, काउंटर खुला ही नहीं . मार्च में 15 रुपया रेट तय किया गया और काउंटर भी खुल जाने का दावा हुआ, अधिकारी कहते रहे कि टिकट की बिक्री हो रही है, जल्द पास भी जारी होगा. नगर निगम के अधिकारियों  ने 30 मार्च को शहर के रणधीर वर्मा स्टेडियम सहित तीन पार्काें में राेजाना सैर करनेवालाें के लिए मासिक पास जारी करने की घोषणा की थी. 5 अप्रैल से यह व्यवस्था शुरू हो जाने का दावा किया गया था. जिसमें यह भी कहा गया था कि रणधीर वर्मा स्टेडियम के लिए 300 तथा राजेंद्र सराेवर और लिलाैरी स्थान पार्क के लिए 100-100 का मासिक पास जारी होगा. सारे दावे फेल हो गए. यानी  करोड़ की लागत से तैयार पार्क को निगम के अधिकारियों ने बर्बादी की भेंट चढ़ने के लिए छोड़ दिया है. शहीद रणधीर वर्मा स्टेडियम पार्क में लाइटिंग की व्यवस्था बिजली के भरोसे है, शहर में बिजली की स्थिति पहले से खराब है, ऐसे में शाम को पार्क आने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. निगम ने कुछ दिन पहले ही पार्क में दो साउंडलेस जनरेटर लगाने की बात कही थी. लेकिन अभी तक जनरेटर तो दूर प्रक्रिया भी शुरू नहीं  हुई है. शहीद रणधीर वर्मा स्टेडियम पार्क में टिकट की बिक्री हो रही है, कुछ तकनीकी कारणों से बंद होगा. पार्क के पास की फाइल भी आगे बढ़ा चुका हूँ. जल्द पास भी मिलेगा. जनरेटर लगाने की प्रक्रिया चल रही है- प्रकाश कुमार, सहायक नगर आयुक्त यह भी पढें  : किसकी">https://lagatar.in/who-saw-koderma/">किसकी

नजर लग गई कोडरमा को ! [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp