कपूरिया के सारथी देवी स्कूल में 11 और 12 जुलाई को खिलाड़ियों का प्रशिक्षण शिविर Dhanbad : जिले के कपूरिया में स्थित सारथी देवी स्कूल परिसर में धनबाद जिला खो-खो संघ के द्वारा 9 जुलाई को एक दिवसीय सीनियर खो-खो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. उद्घाटन जिला खो-खो संघ के प्रेसिडेंट बीसी ठाकुर, महासचिव शंभू महतो और जिला संघ के वाइस प्रेसिडेंट गौरांग दत्ता ने संयुक्त रूप से नारियल फोड़कर किया. प्रतियोगिता में बालिका और बालक की 10 टीमों ने हिस्सा लिया. बालक वर्ग में मुनीडीह क्लब ने कुसुंडा क्लब को 2 अंक से पराजित कर जीत हासिल की. बालिका वर्ग में ट्रायल होते हुए 20 सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों का चयन किया गया. संघ के महासचिव शंभू महतो ने बताया कि इस प्रतियोगिता से 20 बालक और बालिका का चयन किया गया है. इनका प्रशिक्षण शिविर 11 और 12 जुलाई को सारथी देवी स्मारक स्कूल कपूरिया में होगा. शिविर में सर्वश्रेष्ठ 15-15 खिलाड़ी दोनों वर्ग से चुने जाएंगे. ये धनबाद जिला का प्रधिनिधित्व राज्य प्रतियोगिता में करेंगे. 14-16 जुलाई को सिसई, गुमला में राज्यस्तरीय प्रतियोगिता आयोजित होगी. अंत में जिला संघ के द्वारा विजेता और उपविजेता टीमों को ट्रॉफी एवं प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया गया. खेल का संचालन राष्ट्रीय रेफरी उत्पल रजक, शुभम महतो और राज्य रेफरी सुमित कुमार और विवेक कुमार के द्वारा किया गया. सफल बनाने में हीरालाल महतो, सुदामा शर्मा, ओम प्रकाश पासवान, सर्विण कुमार, सुजीत महतो, नितेश कुमार, प्रकाश कुमार, गोपाल महतो, सुजल कुमार, अमन सिंह ने भागीदारी निभाई. मंच का संचालन शंभू महतो ने किया.
बालक और बालिका वर्ग में चुने गए सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी
[caption id="attachment_693724" align="aligncenter" width="300"]

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/07/kho-kho-khiladi1-300x200.jpg"
alt="" width="300" height="200" /> प्रतियोगिता में शामिल खिलाड़ी.[/caption] बालक वर्ग में अभिषेक कुमार, विशाल कुमार, चंदन कुमार, विपुल कुमार, अमन कुमार, नितेश, कुलदीप महतो, राहुल महतो, ध्रुव कुमार, विवेक कुमार, भरत महतो, उत्तम महतो, प्रकाश कुमार, राजू यादव, नितेश कुमार, सरवीन बेहरा, सुजल कुमार, सुजीत महतो, अमन सिंह और अजय कुमार. बालिका वर्ग में सलाखा कुमारी, संध्या कुमारी, रिया कुमारी, अमन कुमारी, अर्पिता महतो, सपना कुमारी, सिद्धिका, संध्या कुमारी, आशा मुर्मू, राधिका, किरण, एलिशा, सीमा, शीतल, पायल, खुशबू, रितिका, अंजली, प्रीति और पूजा. यह भी पढ़ें:
धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-coal-minister-will-come-on-12th-will-inspect-the-fire-affected-area/">धनबाद : कोयला मंत्री 12 को आएंगे, अग्निप्रभावित क्षेत्र का करेंगे निरीक्षण [wpse_comments_template]
Leave a Comment