Search

धनबाद : सीवी एरिया दुर्गा मंदिर में संगीतमय हनुमान चालीसा पाठ

Maithon : बीसीसीएल सीवी एरिया में चांच कोलियरी के पास दुर्गा मंदिर में 3 जनवरी की रात संगीतमय हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन. स्थानीय व विभिन्न क्षेत्रों से आए कलाकारों ने भजन-कीर्तन प्रस्तुत कर वातावरण को भक्तिमय बना दिया. मुगमा भजन मंडली के बाल कलाकार 7 वर्षीय राम नारायण प्रसाद ने तबला पर संगत कर सभी का मन मोह लिया. राम नारायण अपने नाना देव नारायण प्रसाद की प्रेरणा से तबला के क्षेत्र में उंचाइयों पर जाना चाहता है. मौके पर अजय पासवान, विश्वनाथ दत्ता, महेश तांती,जलंधर राम, राज कपूर साव, चंद्रिका मिस्त्री, संजय बर्मन, पंकज प्रसाद, बबलू मिश्रा, पंकज सिंह, बीरेंद्र नोनिया, रोमी सिंह आदि मौजूद थे. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/mass-leader-opposes-installation-of-ataljis-statue-in-dhanbads-steel-gate/">धनबाद

के स्टील गेट में अटल जी की प्रतिमा लगाने का मासस नेता ने किया विरोध [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp