Search

धनबादः मुस्लिम समाज ने पहलगाम के मृतकों को दी श्रद्धांजलि

Dhanbad : पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में धनबाद के झरिया स्थित शिमला बहाल बस्ती में शुक्रवार को मुस्लिम समाज के लोगों ने शांतिसभा की. जुमे की नमाज के बाद कौमी पंचायत कमेटी व रहबर पंचायत कमेटी के सदस्य एकत्रित हुए और हमले में मारे गए निर्दोष पर्यटकों को श्रद्धांजलि दी. आतंकवाद मुर्दाबाद, पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे भी लगाए. साथ ही समाज के लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से देश से आतंकवाद को जड़ से खत्म करने और दोषियों को जल्द कड़ी सजा देने की मांग की. कहा कि इस तरह की घटनाएं देश की एकता और अखंडता को चुनौती देती हैं जिन्हें किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जा सकता. ज्ञात हो कि पहलगाम में हुए जघन्य हमले के खिलाफ पूरे देश में आक्रोश है. अलग-अलग हिस्सों में श्रद्धांजलि सभाएं तथा विरोध प्रदर्शन किए जा रहे हैं. विपक्षी दलों ने भी इस हमले की निंदा करते हुए केंद्र सरकार से कठोर कार्रवाई की मांग की है. यह भी पढ़ें : झारखंड">https://lagatar.in/water-in-1752-places-in-all-districts-of-jharkhand-is-not-potable/">झारखंड

के सभी जिलों में 1752 जगहों का पानी पीने लायक नहीं
 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp