हीरापुर की झांकी में दिखेगा कोरोना काल का संघर्ष
दो साल बाद निकल रहे जुलूस में झांकियां आकर्षण का केंद्र होंगी. झांकियों में शेर पर सवारउ माता दुर्गा, भक्त हनुमान संग राम व तलवार भांजती भक्तों की टोली दिखेगी. वही हीरापुर की की झांकी में बजरंगबली, मां दुर्गा, झारखंड से जुड़े थीम, लोकडॉन में व्यवसाइयों की परेशानियां, यूक्रेन युद्ध औऱ कश्मीर फाइल का दृश्य तैयार किया गया है. यह जानकारी हीरापुर के व्यवसायी समिति के अध्यक्ष ने दी. रविवार की शाम 5 बजे से 6 बजे के दौरान आठ अखाड़ा दल पुराना बाजार पहुंचेंगे. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=286362&action=edit">यहभी पढ़ें : धनबाद में रामनवमी पर `पारा का पारा` गर्म रहेगा [wpse_comments_template]

Leave a Comment