Search

धनबाद :  मुसलमान हिंदुओं को कराएंगे जलपान, स्‍वास्‍थ्‍य का भी रखेंगे ध्‍यान

Dhanbad : रामनवमी के मौके पर धनबाद शहर में रविवार, 10 अप्रैल को निकलने वाले जुलूस की तैयारी पूरी कर ली गई है. मुसलमान जगह-जगह सेवा शिविर लगाकर हिंदुओं पानी, शरबत पिलाएंगे. उनके लिए चिकित्सा तथा एंबुलेंस की भी व्यवस्था करेंगे. भीषण गर्मी को देखते हुए नौजवान कमेटी पुराना बाज़ार के संस्थापक सोहराब खान ने जुलूस में शामिल तमाम भक्तों के लिए चिकित्सा सेवा, एंबुलेंस, पेजल, शरबत की व्‍यवस्‍था की है. मौके पर कमेटी के इमरान अली, तनवीर अंसारी, अफ़रोज़ खान, आरिफ मंडल, फ़िरोज़ अली आदि भी सहयोग करेंगे.

हीरापुर की झांकी में दिखेगा कोरोना काल का संघर्ष

दो साल बाद निकल रहे जुलूस में झांकियां आकर्षण का केंद्र होंगी. झांकियों में शेर पर सवारउ माता दुर्गा, भक्त हनुमान संग राम व तलवार भांजती भक्‍तों की टोली दिखेगी. वही हीरापुर की की झांकी में बजरंगबली, मां दुर्गा,  झारखंड से जुड़े थीम, लोकडॉन में व्यवसाइयों की परेशानियां, यूक्रेन युद्ध औऱ कश्मीर फाइल का दृश्‍य तैयार किया गया है. यह जानकारी हीरापुर के व्यवसायी समिति के अध्यक्ष ने दी. रविवार की शाम 5 बजे से 6 बजे के दौरान आठ अखाड़ा दल पुराना बाजार पहुंचेंगे. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=286362&action=edit">यह

भी पढ़ें : धनबाद में रामनवमी पर `पारा का पारा` गर्म रहेगा [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp