Search

धनबाद : विधायक ढुल्‍लू के आतंक के आगे मूकदर्शक प्रशासन- ब्रजेंद्र

Dhanbad : बाघमारा विधायक से प्रताड़ि‍त एक परिवार पिछले कई दिनों से धनबाद (Dhanbad)">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=305092&action=edit">(Dhanbad)

के रणधीर वर्मा चौक पर धरने पर बैठा है. धनबाद जिला कांग्रेस के अध्‍यक्ष ब्रजेंद्र सिंह 7 मई को परिवार के देर तक धरने पर बैठे. उन्‍होंने कहा कि विधायक होकर सामान्य व्यक्ति को परेशान करना ढुल्लू महतो को शोभा नही देता. बाघमारा के चिटाहीधाम के सामने कुंती देवी का परिवार दुकान चला कर अपना जीवन यापन कर रहा था. लेकिन विधायक को इस गरीब की जमीन पर नजर थी. इसलिए पहले तो परिवार सदस्‍यों के साथ मारपीट की, उसके बाद दुकान बंद करा दी. वहां  टैंकर खड़ा करवा दि‍या. उन्‍होंने धनबाद के डीसी से पीड़ि‍त परिवार को न्याय दिलाने और दोषी के खिलाफ अविलंब कार्रवाई करने की मांग की. कहा कि एक तरफ भाजपा सबका साथ सबका विकास का नार देती है, वहीं दूसरी तरफ भाजपा के बाघमारा विधायक एक गरीब परिवार के आशियाना को उजाड़ने पर तुले हैं. उन्‍होंने चेतावनी दी कि यदि प्रशासन ने इस मामले में जल्‍द कार्रवाई नहीं की, तो कांग्रेस जोरदार आंदोलन करने के लिये बाध्य होगी. मौके पर कांग्रेस नेता मदन महतो, मनोज यादव,पप्पू कुमार तिवारी, कार्तिक घोष, पप्पू सिंह, कमला कुमारी, राजीव कुमार आदि मौजूद थे. यह भी पढ़ें :">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=305291&action=edit">

धनबाद : कचरे में फेंक दी परीक्षा की लिखी कापियां, बिना जांच दिए जा रहे नंबर [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp