Search

धनबाद : मेरे पिता उस पागल को बचा रहे थे, संजय शर्मा के पुत्र प्रिंस कुमार ने कहा

Dhanbad : मेरे पिता तो उस पागल को बचा रहे थे. यह कहना है, विक्षिप्त मुस्लिम युवक पिटाई मामले में गिरफ्तार संजय शर्मा के पुत्र प्रिंस कुमार का . प्रिंस ने लगातार से कहा कि सात जनवरी को उसके पिता बैंक मोड़ से हाऊसिंग कॉलोनी स्थित आवास आ रहे थे. इस दौरान वे सिटी सेंटर के पास भाजपा के धरना के पास रुक गए. उसी समय उसकी पिटाई शुरू हो गई. यह देखकर पिता उस विक्षिप्त युवक को बचाने का काम कर रहे थे. बावजूद इसके उन्हें आरोपी बना दिया गया. इस मामले को लेकर उन्होंने धनबाद एसएसपी से फिर से वीडियो फुटेज की जांच करने की गुहार लगाई है .

क्या मैं भी आरोपी हूं : राय 

लगातार ने आरोपी बनाए गए श्रवण राय से भी बात की. उन्होंने कहा कि पता नहीं है कि उन्हें भी आरोपी बनाया गया है. राय ने कहा कि विक्षिप्त युवक का वहां पहुंचना, प्रधानमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष को गाली देना सोची - समझी साजिश है . साजिश करने वाले पार्टी को बदनाम करना कहते हैं . यह भी पढें :">https://lagatar.in/beating-case-first-handed-over-to-the-police-the-police-left-then-started-abusing-then-the-accident/">

पहले पुलिस के हवाले किया, पुलिस ने छोड़ दिया, फिर गाली देने लगा, तब दुर्घटना [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp