धनबाद: बीएसके कॉलेज मैथन को नैक ने दिया सी ग्रेड
Nirsa : निरसा (Nirsa) बीएसके कॉलेज मैथन को नेशनल एसेसमेंट एंड एक्रीडिटेशन काउंसिल (नैक) ने सी ग्रेड दिया है. बता दें कि नैक की पीयर टीम ने कॉलेज का दौरा इसी वर्ष पिछले माह 25 और 26 जून को किया था. टीम ने उस दौरान नैक के लिए तय किये गए मानकों के अनुसार कॉलेज की आधारभूत संरचना, शिक्षक, विद्यार्थियों की संख्या, फीडबैक, एकेडमिक गतिविधियां, एक्स्ट्रा करिकुलम एक्टिविटीज, कैंपस प्लेसमेंट जैसी चीजों का जायजा लिया था. बाद में इसी मूल्यांकन के आधार पर कॉलेज को रैंकिंग प्रदान किया गया है. बुधवार 20 जुलाई को नैक की ओर से इस संबंध में कॉलेज के प्राचार्य डॉ कौशल कुमार को ई-मेल के माध्यम से जानकारी मिली. प्राचार्य ने बताया कि कॉलेज का पहली बार नैक ग्रेडिंग कराया गया है. सेकेंड दौर में ग्रेड को सुधारने का प्रयास किया जाएगा. [wpse_comments_template]

Leave a Comment