Dhanbad : धनबाद के एसएसपी संजीव कुमार ने जिले के दो थाना प्रभारियों को 30 मई को लाइन क्लोज करते हुए वहां नए थानेदारों को जिम्मेदारी सौंपी है. तेतुलमारी थाना प्रभारी मनीष कुमार व भूली ओपी प्रभारी संदीप बाघवार को लाइन क्लोज किया गया है. तीसरा थाना के एसआई आशीष यादव तेतुलमारी के नए थानेदार बनाए गए हैं. वहीं, संदीप बाघवार की जगह नंदु पाल को भूली ओपी प्रभारी बनाया गया है. बालाजी हंसराज मैथन ओपी के नए प्रभारी होंगे. ज्ञात हो कि मैथन ओपी प्रभारी माइकल कोड़ा को पहले ही सस्पेंड किया गया था. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=321104&action=edit">धनबाद
: मॉल व कॉमर्शियल कॉम्प्लेक्स में अवैध निर्माणों के खिलाफ कार्रवाई नहीं [wpse_comments_template]
धनबाद : नंदु पाल भूली ओपी व आशीष यादव तेतुलमारी के नए थानेदार

Leave a Comment