Dhanbad : कोयला मंत्रालय ने राष्ट्रीय कोयला खान सुरक्षा रिपोर्ट पोर्टल लॉन्च किया है. इसका उद्देश्य देश के कोयला खनन क्षेत्र में सुरक्षा मानकों में बदलाव लाकर सुरक्षा को मजबूत करना है. इस पोर्टल को सुरक्षा, सतर्कता, जवाबदेही व कार्रवाई को बढ़ावा देने के लिए डिजाइन किया गया. मंत्रालय के मुताबिक यह पोर्टल सुरक्षित और अधिक टिकाऊ खनन प्रथाओं को सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. यह पोर्टल कोयला खानों में सुरक्षा की स्थिति को बेहतर बनाने और दुर्घटनाओं को रोकने में मदद करता है.
ये हैं पोर्टल की विशेषताएं
इस पोर्टल पर कोयला खानों में होने वाली दुर्घटनाओं की रिपोर्ट दर्ज की जा सकती है. इसके अलावा पोर्टल पर कोयला खानों के सुरक्षा ऑडिट की रिपोर्ट, खदानों में सुरक्षा संबंधी नियमों की जानकारी, कर्मचारियों के लिए सुरक्षा प्रशिक्षण की सुविधा व खदानों में सुरक्षा संबंधी आंकड़े उपलब्ध हैं.
यह भी पढ़ें : बीपीएससी विवाद : कांग्रेस और लेफ्ट के विधायकों-सांसदों का छात्रों के समर्थन में राजभवन मार्च, पुलिस से कहासुनी…