Search

धनबाद : फर्ज़ी नाती बनकर ज़मीन बेचने वाला नटवरलाल गिरफ़्तार, गया जेल

गोपाल गोस्वामी पर फर्ज़ी वंशावली बनाकर 31.43 डिसमिल ज़मीन बेच देने का है आरोप, पुलिस जांच में हुआ साबित Govindpur : फर्ज़ी नाती बनकर गोविंदपुर अंचल के साबलपुर मौजा में 31.43 डिसमिल ज़मीन बेच देने के मामले में गोविंदपुर पुलिस ने मंगलवार 12 सितंबर को कांड्रा निवासी गोपाल गोस्वामी को गिरफ़्तार कर जेल भेज दिया. कांड के अनुसंधानकर्ता गोपाल चंद्र घोषाल ने बताया कि मामले में गोविंदपुर थाना में वर्ष 2022 के दिसंबर माह में ही कांड संख्या 454 अंकित किया गया था. जांच के क्रम में पुलिस ने मामले को सही पाया था. गोपाल गोस्वामी ने फर्जी वंशावली के आधार पर गोसाईडीह निवासी धनेश्वर गोस्वामी की ज़मीन की पावर ऑफ अटॉर्नी विजय यादव को दे दी थी. गोपाल गोस्वामी और विजय यादव ने कई लोगों को ज़मीन बेच दी थी. इस मामले में गोपाल गोस्वामी के अलावा विजय यादव, धीरेंद्र यादव, उषा देवी और मीरा देवी को भी अभियुक्त बनाया गया था. गोपाल चंद्र घोषाल ने बताया कि इस मामले में अन्य अभियुक्तों को भी ज़ल्द गिरफ्तार किया जाएगा. यह">https://lagatar.in/dhanbad-a-deaf-and-mute-youth-got-badly-burnt-after-being-hit-by-hot-ob-dump-undergoing-treatment-in-the-hospital/">यह

भी पढ़ें : धनबाद : गर्म ओबी डंप के चपेट में आया मूकबधिर युवक बुरी तरह झुलसा, अस्पताल में इलाज़रत [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp