Search

धनबाद : एनसीसी 36 बटालियन ने ट्रैफिक नियमों के प्रति लोगों को किया जागरुक

Dhanbad : कोयलांचल धनबाद में एनसीसी 36 बटालियन ने जागरूक अभियान चलाया. इसके तहत लोगों को ट्रैफिक नियम पालन करने के लिए जागरूक किया गया. मौके पर रणधीर वर्मा चौक पर बिना हेलमेट के चल रहे लोगों को रोक कर उनसे हेलमेट पहनने की अपील की गयी. इसके साथ ही बिना सीट बेल्ट के कार चला रहे लोगों से सीट बेल्ट पहनकर ही ड्राइव करने के लिए कहा गया है.

देखें वीडियो ...

इसे भी पढ़ें- स्टूडेंट्स">https://lagatar.in/good-news-for-students-affiliation-extension-for-27-courses-for-one-session/9656/">स्टूडेंट्स

के लिए खुशखबरी: एक सेशन के लिए मिला 27 कोर्स को एफिलिएशन-एक्सटेंसन

स्वच्छता पखवाड़ा का हुआ समापन

एनसीसी कैडेट द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा 5 से 13 दिसंबर तक चलाया जा रहा था. जिसके अंतिम दिन लोगों को ट्रैफिक नियमों का प्रति जागरूक किया गया. इसमें एनसीसी 36 बटालियन के पीके. राय कॉलेज के एनसीसी के छात्र शामिल हुए. इस 8 दिवसीय स्वच्छता पखवाड़ा में तरह-तरह के कार्यक्रम का आयोजन हुआ. कार्यक्रम के अंतिम दिन रणधीर वर्मा चौक,मिश्रित भवन चौक, स्टील गेट में लोगों को जागरुक किया गया. इसे भी पढ़ें-  हथियारों">https://lagatar.in/death-is-becoming-fond-of-weapons-people-going-under-the-harsh-firing/9660/">हथियारों

का शौक बन रहा काल, हर्ष फायरिंग में जा रही लोगों की जान

 इसे भी देखें...

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp