Search

धनबादः दुर्गा पूजा में ट्रैफिक व्यवस्था व भीड़ व संभालेंगे NCC कैडेट्स

Dhanbad : धनबाद में दुर्गा पूजा के दौरान भीड़ व यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए इस बार एनसीसी कैडेट्स को वॉलेंटियर के रूप में लगाया जाएगा. डीसी आदित्य रंजन ने शुक्रवार को समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में ग्रामीण एसपी, एनसीसी कमांडेंट व एसडीएम के साथ बैठक की. बैठक में तय हुआ कि एनसीसी कैडेट्स शाम में विभिन्न पूजा पंडालों और यातायात सिग्नलों पर तैनात रहेंगे. वे बुजुर्गों और जरूरतमंदों की मदद करेंगे और भीड़ व ट्रैफिक नियंत्रण में सहयोग देंगे.


डीसी ने कहा कि वॉलेंटियर करने वाले सभी एनसीसी कैडेट्स को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा. साथ ही उनके लिए किट भी उपलब्ध कराई जाएगी. उन्होंने यह भी बताया कि कई अन्य संस्थान भी प्रशासन की मदद करने को इच्छुक हैं. उनकी सेवाएं भी ली जाएंगी. बैठक में ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी, निदेशक डीआरडीबी राजीव रंजन, एसडीओ राजेश कुमार, जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी संजय झा व एनसीसी पदाधिकारी मौजूद रहे.


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें. 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp