Search

धनबाद : झारखंड में दो तिहाई बहुमत से बनेगी एनडीए की सरकार- शिवराज

Rajganj : केंद्रीय कृषि मंत्री सह झारखंड भाजपा के शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि झारखंड में इस बार दो तिहाई बहुमत से एनडीए की सरकार बनेगी. वह मंगलवार को टुंडी विधानसभा क्षेत्र से एनडीए के प्रत्याशी विकास महतो के समर्थन में राजगंज में चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे थे. कहा कि प्रभु श्रीराम हमारे आराध्य हैं. हम जय श्री राम बोलते हैं, तो झामुमो और कांग्रेस के नेताओं के दिल में बड़ी तकलीफ होती है. हेमंत सोरेन सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि इस सरकार ने पिछले पांच वर्षों राज्य को केवल लूटने का काम किया है. पांच लाख नौकरियां देने का वादा करने वाले झामुमो व कांग्रेस ने राज्य के युवाओं को सिर्फ छलने का काम किया है. जब चुनाव नजदीक आया तो पेपर लीक करवाया गया. इसमें कई बच्चे जिंदगी की जंग हार गए. ऐसे भ्रष्ट नेताओं को जेल भेजा जाएगा. केंद्र ने गरीबों के लिए 10 करोड रुपए भेजा, जिसे यह सरकार खा गई. इन लोगों ने बालू, पत्थर, खनिज सब कुछ लूट लिया. भाजपा की सरकार बनते ही राज्य में जनता को फ्री बालू दिया जाएगा.

राज्य में माटी, बेटी और रोटी सुरक्षित नहीं

उन्होंने कहा कि टुंडी विधायक का वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें चीन में उनके द्वारा 15 करोड रुपए मांगा जा रहा है. झामुमो के नेता घुसपैठियों का लाल कालीन बिछाकर स्वागत करते हैं वोट बैंक बनाने के लिए उन्हें पंचायत का चुनाव लड़ाया जा रहा है. इस राज्य में माटी, बेटी और रोटी सुरक्षित नहीं है. जल, जंगल व खनिज संपदा से भरपूर राज्य को विनाश के कागर पर लाकर खड़ा कर दिया गया है. जनता में इस सरकार के खिलाफ भारी आक्रोश है. यह भी पढ़ें: फर्जी">https://lagatar.in/fake-reinstatement-case-case-registered-against-23-home-guard-personnel-including-three-officials/">फर्जी

बहाली मामला : तीन पदाधिकारियों समेत होमगार्ड के 23 जवानों पर एफआईआर
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp