Dhanbad : बाघमारा थाना क्षेत्र के केशरगढ़ा बस्ती के समीप जमुनिया में कथित चाल धंसने की सूचना के बाद गुरुवार शाम 36 सदस्यीय एनडीआरएफ टीम घटनास्थल पर पहुंची और जिला प्रशासन द्वारा चिन्हित स्थान पर बचाव अभियान शुरू किया.
एनडीआरएफ की टीम के साथ बीसीसीएल के कई अधिकारी और कर्मी, बाघमारा सीओ बाल किशोर महतो, आसपास के थानों की पुलिस, सीआईएसएफ जवान और बीसीसीएल द्वारा उपलब्ध कराए गए डोजर व पोकलेन मशीन भी मौजूद रहे. अंधेरे में कार्य बाधित न हो, इसके लिए लाइटिंग की व्यवस्था भी की गई है.
वहीं मौके पर पहुंचे बाघमारा अंचलाधिकारी (सीओ) बाल किशोर महतो ने बताया कि फिलहाल सांसद समर्थकों द्वारा बताए गए तीन स्थानों को चिन्हित कर वहां खुदाई शुरू की जा रही है. हालांकि अब तक किसी भी हादसे की आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है, न ही किसी पीड़ित व्यक्ति या सटीक लोकेशन की पहचान हुई है. उन्होंने कहा कि जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी.
इस बीच गिरिडीह सांसद द्वारा बुधवार को जब्त कराए गए कोयले से लदे ट्रक के मालिक के खिलाफ बाघमारा पुलिस ने गुरुवार को मामला दर्ज कर लिया है. खबर लिखे जाने तक एनडीआरएफ द्वारा अभियान जारी था. जिला प्रशासन की निगरानी में आगे की कार्रवाई की जा रही है.
Leave a Comment